राजनांदगांव

फेडरेशन के पत्र पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, सेटअप संबंधी आदेश निरस्त
15-May-2022 5:19 PM
फेडरेशन के पत्र पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान,  सेटअप संबंधी आदेश निरस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा गत् दिनों जारी स्कूल शिक्षा विभाग के नए सेटअप के आदेश को अंतत: निरस्त कर पूर्व में निर्धारित 2008 के सेटअप को ही मान्य किया गया है। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन जिला इकाई राजनांदगांव ने सेटअप संबंधी आदेश में विसंगतियों को चिन्हांकित करते मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखकर ध्यान आकर्षित कराया था।

छत्तीसगढ़ शिक्षक फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला एवं जिला सचिव पीआर झाड़े ने बताया कि सेटअप संबंधी नए आदेश से शिक्षा विभाग में खलबली मची हुई थी, जिस पर नवीन सेटअप में प्रमुख विसंगतियों की ओर ध्यान आकृष्ट करते फेडरेशन द्वारा मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर संशोधन की मांग की गई थी। गत् दिनों फेडरेशन के पदाधिकारियों एवं संस्कृत तथा कॉमर्स के व्याख्याताओं, शिक्षक साथियों ने संयुक्त कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपा था। फेडरेशन की पहल पर सार्थक कदम उठाते छत्तीसगढ़ शासन ने उक्त सेटअप संबंधी जारी आदेश को निरस्त कर दिया है।

फेडरेशन के प्रांतीय प्रमुख महामंत्री सतीश ब्यौहरे, प्रांतीय संगठन मंत्री बृजभान सिन्हा, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सीएल चंद्रवंशी, जिला संरक्षक मुकुल साव, जिला अध्यक्ष शरद शुक्ला, जिला सचिव पीआर झाड़े एवं सदस्य अब्दुल कलीम खान, सोहन निषाद, संजीव मिश्रा, रंजीत कुंजाम, लीलाधर सेन, हेमंत दोन्देलकर, सुभाष पटेल, देवेश साहू, श्रीश कुमार पांडे, पीएल साहू, डॉ. आकांक्षा विश्वकर्मा, जितेंद्र चंद्राकर, राजेंद्र देवांगन, पोषण साहू, रुपेश तिवारी, वीरेंद्र रंगारी, दीपक सिन्हा, नवीन कुमार महोबिया, सुभाष पटेल, मुन्ना यादव, सुधांशु सिंह, ईश्वर मेश्राम, रविंद्र सिंह ठाकुर, शिवप्रसाद जोशी, खिलेंद्र गौतम, जितेंद्र बघेल, लीलाधर सेन, भूषण साव, श्रीकेश शर्मा, नेतराम वर्मा, हेमंत पांडे, रंजीत सिंह कुंजाम, देवचंद बंजारे, शत्रुघन तिवारी, सुधीर शर्मा, भानु मेश्राम, एलेग्जेंडर मशीह, सौरव यादव, अवधेश शुक्ला, रुपेश नंदे के अलावा अन्य शिक्षकों ने इसे फेडरेशन के समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मचारी साथियों की एकजुटता का परिणाम बताया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news