धमतरी

पार्षद पूनम वार्ड में दे रही विकास कार्यों को गति
15-May-2022 5:29 PM
पार्षद पूनम वार्ड में दे रही विकास कार्यों को गति

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मई।
नगर पंचायत नगरी के वार्ड क्रमांक 11 वार्ड में अब विकास कार्यों की गति जोर पकडऩे लगी है। पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा कि जागरूकता से यहां पानी बिजली की समस्या दूर हो गई है वहीं सडक़ और नाली की स्वीकृति मिलने के बाद कार्य भी प्रारंभ हो चुके हैं स्वीकृत कार्यों का भूमि पूजन कर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है इसी तारतम्य में शरीफ खान घर से लेकर शांति बाई ध्रुव के घर तक आरसीसी नाली व सीसी रोड अनुमानित लागत 1200000 रू. का भूमिपूजन नगर पंचायत अध्यक्ष आराधना शुक्ला, उपाध्यक्ष अजय नाहटा, पार्षद पूनम बलजीत छाबड़ा, अश्वनी निषाद, विनीता कोठारी, ललिता साहू, एल्डरमेन भरत निर्मलकर, नरेश छेदैहा, पेमन स्वर्णबेर की उपस्थिति में भूमि पूजन कार्य किया गया।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती छाबड़ा ने बताया कि वार्ड की हर एक छोटी बड़ी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर कार्य कराया जा रहा है कुछ कार्य हो चुके हैं कुछ कार्यों की स्वीकृति के लिए प्रयासरत हूं जिसमें वार्ड में समुदायिक भवन 600000 रू की लागत से बनकर तैयार है।

वार्ड में जोनल के तहत बरसात के पूर्व मरम्मत कार्य अनुमानित लागत 300000 रू का करवाया जा रहा है। आगामी दिनों में वार्ड वासियों के लिए उचित मूल्य की दुकान भी वार्ड के समीप ही खोलने के लिए मैं प्रयासरत हूं। वार्ड में बीटी सडक़ के लिए भी मेरे द्वारा प्रस्ताव नगर पंचायत में दे दिया गया है जिसकी स्वीकृति जल्द प्रदान हो जाएगी नगर पंचायत नगरी में अध्यक्ष उपाध्यक्ष पार्षद एल्डरमैन व अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें वार्ड वासियों का भी सहयोग मिल रहा है।

आज भूमिपूजन कार्यक्रम में वार्ड वासी पवन ध्रुव दयालु कुंजाम अली भाई असलम खान (बबला) मनोज यादव मोटू खान शरीफ खान प्रदीप निषाद शांति बाई ध्रुव रुकैया मोमिन अनीता यादव खैरून बानो पूर्णिमा ध्रुव सुशीला यादव नजमा बेगम सलमा शहनाज व बड़ी संख्या में वार्ड वासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news