रायपुर

फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग, महिला से हड़पे लाखों के गहने और कैश भी
15-May-2022 8:10 PM
फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेलिंग, महिला से हड़पे लाखों के गहने और कैश भी

कोतवाली में शिकायत के बाद एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला को फोटो वायरल कर देने की धमकी देकर वसूली करने का बड़ा मामला सामने आया है। आरोप है कि महिला से भाई का रिश्ता रखने वाले शख्स ने ही डरा धमकाकर लाखों रुपये के गहने और नगदी रकम हड़प लिए। रविवार को कोतवाली पुलिस ने इस केस के बारे में बताया। पुलिस के मुताबिक अनिल जैन नामक युवक ने अपनी ही परिचित 57 वर्षिय महिला को ठग लिए। ब्लेकमेलिंग करते हुए घर के जेवर वसूल किए साथ ही कैश रकम भी ले लिया। पीडि़ता की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी अनिल अक्सर महिला के घर जाया करता था। उसने महिला से भाई बहन का रिश्ता बनाकर परिचय बढ़ा लिया। इसके बाद साजिश के तहत ब्लेकमेलिंग करने लगा। आरोप के मुताबिक आरोपी ने कई बार महिला के साथ में सेल्फी लिए थे। मोबाइल फोन के फोटो में छेडख़ानी कर उसने बाद में और दूसरे सोशल साइट्स पर पोस्ट करने की धमकी दी। महिला को बार-बार बदनाम कर देने खौफ पैदा किया। पीडि़ता आरोपी के दबाव में आ गई इसके बाद फायदा उठाकर आरोपी ने महिला के पास से महंगे गहने और नगदी रकम वसूल किए। तकरीबन बीस से पच्चीस लाख रुपये की वसूल कर लिए। इस मामले में शिकायत होने के बाद पुलिस ने अब अनिल के खिलाफ मुकदमा कायम कर लिया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news