रायपुर

क्राईम- तेलीबांधा गोलीकांड के पीछे पुराने हिस्ट्रीशीटर, पकड़े जाने के बाद देशी कट्टा और खोखे बरामद
15-May-2022 8:18 PM
क्राईम- तेलीबांधा गोलीकांड के पीछे पुराने हिस्ट्रीशीटर, पकड़े जाने के बाद देशी कट्टा और खोखे बरामद

गुरूवार रात डब्ल्यूवी केन्यान होटल के पास सनसनी फैलाने वाले गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 मई। तेलीबांधा थाना क्षेत्र में वीआईपी रोड के पास युवती पर गोली चलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने गिरफ्तारी कर ली है। मोबाइल लूट और गोली से हमला करने के पीछे शहर के पुराने हिस्ट्रीशीटरों का हाथ निकला। रविवार को खुलासा कर पुलिस ने आरोपियों के पकड़े जाने की  जानकारी दी। आरोपियों की निशानदेही पर उनके पास से देशी कट्टा और फिर खाली चार खोखे बरामद किए। खुलासा हुआ है कि युवती से लूट के ठीक एक दिन पहले आरोपियों ने एक युवक को भी इसी तरह लूटा था। कट्टा दिखाकर धमकी चकमी की थी।

एएसपी सिटी तारकेश्वर पटेल ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी जतिन तलरेजा निवासी राजेंद्र नगर और अनिल पोपतानी निवासी पुरानी बस्ती को गिरफ्तार करना बताया। दोनों आरोपी राजेंद्र नगर और कोतवाली थाना क्षेत्र के पुराने बदमाश हैं। एएसपी पटले ने बताया 12 मई की रात में महावीर नगर में रहने वाली रीतिका ईसरानी ने एफआईआर दर्ज कराया था। रीतिका अपनी सहेली के साथ खाना खाने निकली थी तभी आरोपियों ने उसे सूनसान जगह में रास्ता रोककर मोबाइल और पर्स लूटपाट की थी। इसी दौरान आरोपियों में से एक शख्स ने कट्टा निकालकर फायर किया था। एक गोली रीतिका के हाथ को छूते निकल गई। इस घटना के बाद से लगातार आरोपियों के बारे में पता साजी कर रहे थे। इसी दौरान सीसीटीवी फुटेज खंगालने से आरोपियों की गतिविधियों के बारे में पता चला। टीम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी की।

चोरी में काट चुके हैं जेल, फिर वारदात

आरोपी जतिन का पुराना क्राइम रिकार्ड है। पुलिस के मुताबिक जतिन पूर्व में दोपहिया चोरी के मामले में जेल बंद हुआ था। दो मामले न्यू राजेंद्र नगर थाना में दर्ज है। जबकि कोतवाली इलाके में भी चोरी के मामले में पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। जेल से बाहर आने के बाद शातिरों ने लूटपाट करने की प्लानिंग की। इसके लिए बाहर से देशी कट्टा खरीदा। तेलीबांधा में युवती पर हमला कर सनसनी फैलाई।

कट्टा और चाकू बरामद

पुलिस की कार्रवाई में आरोपियों के दबोचे जाने के बाद इनके पास से देशी कट्टा, चार खाली खोखे और जिंदा कारतूस मिले हैं। यही नहीं आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके पास से धारदार चाकू भी बरामद हुआ है। आरोपी वीआईपी रोड में डेरा जमाकर लोगों से लूटपाट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। युवती के पहले आर्यन अग्रवाल नामक युवक से भी मोबाइल फोन लूटा था। पकड़े  जाने के बाद वारदात में इस्तेमाल दोपहिया जब्ती की कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news