बलरामपुर

दोनों पक्षों को लाभ मिले, ऐसा सिर्फ लोक अदालत में संभव हो पाता है-कुरैशी
15-May-2022 10:00 PM
दोनों पक्षों को लाभ मिले, ऐसा सिर्फ लोक अदालत में संभव हो पाता है-कुरैशी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,15 मई।
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायालय रामाुनजगंज परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री कुरैशी ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्देश्य सिर्फ मामलों को कम करना नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द कार्यक्रम करना भी इसका उद्देश्य है। अगर न्यायालय मामलों का निरकरण करती है तो एक पक्षकार जीत प्राप्त कर खुश होते हैं, वहीं दूसरी तरफ दूसरे पक्षकार को हार का सामना करना पड़ता है, जिससे उनके मन में खटास रह जाती है।

ऐसा खटास भी न रहे व दोनों पक्षों को लाभ मिले, ऐसा सिर्फ लोक अदालत में संभव हो पाता है। अगर इसमें मामले का निराकरण हो जाता है, तो सभी पक्ष संतुष्ट होकर घर जाते हैं। इसीलिए पक्षकारों व आमजनों को सलाह दी जाती है कि अधिक से अधिक संख्या में मामलों का राष्ट्रीय लोक अदालत में निराकरण करायें।

इसी क्रम में 14 मई को राष्ट्रीय लोक अदालत के उपलक्ष्य में जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज एवं समाज कल्याण विभाग बलरामपुर के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर के साथ हितग्राहियों को आवश्यक सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त शिविर के प्रारंभ में अध्यक्ष के द्वारा उपस्थित समस्त पक्षकारों, वृद्धजनों एवं दिव्यांगों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य एवं शासन से प्राप्त होने वाली योजनाओं एवं उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।

अध्यक्ष श्री कुरैशी के द्वारा 25 वृद्ध महिलाओं एवं 13 पुरूषों के आंख का विशेषज्ञ चिकित्सकों के माध्यम से परीक्षण करा कर उन्हें चश्मे का वितरण किया गया।

अध्यक्ष के निर्देश एवं समाज कल्याण विभाग के सहयोग से 3 दिव्यांगों को ट्रायसायकिल, जिसमें एक इलेक्ट्रानिक एवं दो व्हीलचेयर ट्रायसायकिल का वितरण किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी सामाग्री दिव्यांगों की गतिशीलता, संचार और उनकी दैनिक गतिविधियों में सहायता प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने वाले उपकरण है। इन सहायक उपकरणों के उपयोग से नि:शक्त व्यक्ति किसी पर आश्रित नही रहता और समाज में उसकी भागीदारी बढ़ती है।

कार्यक्रम में 15 हितग्राहियों को नि:शुल्क मच्छरदानी, 12 हितग्राहीयों को बैसाखी, 10 हितग्राहियों को वॉकर का वितरण किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर में बड़ी संख्या में पक्षकार व आमजनों के द्वारा भाग लेकर अपने स्वास्थ्य का नि:शुल्क परीक्षण करा नि:शुल्क दवा प्राप्त कर लाभ प्राप्त किया गया।

वहीं दिव्यांगों को मिली सहायता को लेकर उनके चेहरे खिल उठे।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजगंज से आई चिकित्सकों की टीम द्वारा रोगियों की त्वरित जांच कर उन्हें नि:शुल्क दवाईयां दी गई। उक्त नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर से लगभग 500 लाभार्थी लाभान्वित हुए।

अध्यक्ष/जिला न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामानुजगंज के द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत कार्यक्रम में वस्तुस्थिति का निरीक्षण किये जाने के दौरान, न्यायालय परिसर में कुछ पक्षकारों को बिना चप्पल के खाली पैर उपस्थित हुए देखा, तत्पश्चात् उनके द्वारा इस परिस्थितियों को त्वरित संज्ञान में लेकर वन विभाग एवं समाज कल्याण विभाग के प्रमुख को निर्देशित कर जरुरतमंद पक्षकारों को आवश्यकतानुसार 50 जोड़ी जूते-चप्पल एवं यहां की प्रचंड गर्मी को देखते हुए कुछ पक्षकारों को छतरी भी वितरित कराया गया।

राष्ट्रीय लोक अदालत में राजीनामा योग्य न्यायालय में लंबित प्रकरणों जैसे-पारिवारिक मामले, मोटर दुर्घटना, आपराधिक मामले, राजस्व न्यायलयों में आय, जाति, निवास, सीमांकन एवं नामांतरण के मामले, बंटवारों से संबंधित मामले, इत्यादि के साथ बैंक लोन, बिजली, पानी एवं दूरभाष से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों में राजीनामा के आधार पर अधिक से अधिक प्रकरण निराकरण किये जाने का प्रयास किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news