सरगुजा

अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कुनकुरी में हर्षोल्लास से मना नर्स दिवस, सम्मानित
15-May-2022 10:06 PM
अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग कुनकुरी में हर्षोल्लास से मना नर्स दिवस, सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,15 मई।
अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी जशपुर में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। संस्था द्वारा नर्सों को प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, साथ ही संस्था के प्रशिक्षार्थी को सर्वोत्तम प्रशिक्षण के लिए प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य रानू गोस्वामी ने बताया कि संस्था के 75 प्रतिशत प्रशिक्षार्थी वर्तमान में शासकीय अस्पतालों में अपनी सेवायें दे रहे हैं। संस्था में बीएससी नर्सिंग एवं जीएनएम नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित है।
संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के साथ ही सत्र 2021-22 के नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियों हेतु फ्रेशर पार्टी भी रखी गई। इस उपलक्ष्य पर संस्था के प्रशिक्षार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, साथ ही नवीन प्रवेशित प्रशिक्षार्थियोंके लिए विभिन्न प्रकार के खेल संपन्न कराये गये। सभी प्रशिक्षार्थियों द्वारा अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस एवं फ्रेशर पार्टी को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

सत्र 2022-23 नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश हेतु नर्सिंग प्रवेश परीक्षा की ऑनलाईन फार्म भरने की तिथि 26 मई है तथा राज्य शासन द्वारा प्रवेश परीक्षा नि:शुल्क कर दी है। बी.एस.सी. नर्सिंग प्रवेश हेतु छात्र छात्राओं को 12वीं बायोलॉजी परीक्षा से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है नर्सिंग प्रवेश के लिए छ.ग. चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा काउंसिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण कर विद्यार्थी को नर्सिंग कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है। जी.एन.एम. नर्सिंग 3 वर्षीय एव बी.एस.सी. नर्सिंग 4 वर्षीय कोर्स है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ क्लीनिकल प्रशिक्षण (शासकीय अस्पताल एवं निजी अस्पताल) की भी सुविधाएँ कॉलेज द्वारा दी जाती है इससे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ नर्सिंग के क्षेत्र में परिपक्व हो जाते हैं एवं नर्सिंग की अंतिम वर्ष की परीक्षा पास करते ही रोजगार के सुनहरे अवसर विद्यार्थी के समक्ष देश-विदेश में उपस्थित होते हैं। भारतीय उपचर्या परिषद् नई दिल्ली एवं छग चिकित्सा शिक्षा रायपुर द्वारा सत्र 2020-2021 से कॉलेज का सत्र सितम्बर से प्रारंभ किया जाना निश्चित कर दिया गया है।

छत्तीसगढ़ नर्सेस रजिस्ट्रेशन काउंसिल द्वारा सभी शासकीय एवं अशासकीय नर्सिंग कॉलेज की वार्षिक परीक्षाएं प्रत्येक वर्ष अक्टूबर-नवम्बर में समाप्त हो जाया करेगी। सत्र 2021-22 के बी.एस.सी. नर्सिंग एवं जी.एन.एम. नर्सिंग प्रवेश हेतु प्रशिक्षार्थी नर्सिंग विद्यालय एवं महाविद्यालय में संपर्क कर सकते हैं। साथ ही इन नम्बरों में 9131586102, 8319675516, 7000285768, 9131778303 भी जानकारी ले सकते हैं।

उक्त जानकारी अपार इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग, कुनकुरी के मेनेजर देवचरण पटेल द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news