कोण्डागांव

कोण्डागांव के रजत 12वीं टॉप टेन में
15-May-2022 10:28 PM
कोण्डागांव के रजत 12वीं टॉप टेन में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 15 मई।
जिला मुख्यालय कोण्डागांव में संचालित आदेश्वर पब्लिक स्कूल के रजत शर्मा ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के कक्षा 12वीं में 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए स्टेट टॉप टेन मेरिट लिस्ट में स्थान बना लिया है।

रजत शर्मा कोण्डागांव के अडक़ाछेपड़ा वार्ड निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र हैं। उनका परिवार हरियाणा फर्नीचर मार्ट के नाम से कोण्डागांव में पहचाना जाता है। रजत शर्मा ने अपने सफलता का श्रेय अपने दादा दयाराम शर्मा, पिता राजेंद्र शर्मा, बड़े पापा संजय शर्मा व शिक्षकों को दिया है। वे आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहते हैं। उन्होंने अपनी सफलता का गुरु मंत्र देते हुए कहा कि, जितना हो सके रोज पढ़ें और गैप ना करें।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा परिणाम घोषित किए जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया, दसवीं में कुल 7 हजार 985 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिया था। इसमें कुल 81.84 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं, इसी तरह बारहवीं के लिए कुल 6 हजार 957 बच्चों ने परीक्षा दिए थे, जिसमें से 79.02 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में दसवीं की 81 प्रतिशत से अधिक बालिका और बारहवीं की 79 प्रतिशत से अधिक बालिका उत्तीर्ण हुई है, जोकि बालकों के कुल उत्तीर्ण प्रतिशत से अधिक है।

किसान पुत्र बापन का जिले में दूसरा स्थान
कोण्डागांव जिले का मेरिट सूची तैयार कर लिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने बताया, विकासखंड कोण्डागांव अंतर्गत ग्राम पंचायत मुलमुला में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के कक्षा बारहवीं के छात्र बापन गाइन ने 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। बाप्पन गाइन ने अपने परिवार और शिक्षकों को अपनी सफलता का श्रेय दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है, अपनी पढ़ाई पर फोकस रखने से ही सफलता प्राप्त हो सकती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news