कोण्डागांव

वेयरहाउस में पानी की समस्या, मजदूरों ने किया काम बंद, विधायक से की शिकायत
15-May-2022 10:35 PM
वेयरहाउस में पानी की समस्या, मजदूरों ने किया काम बंद, विधायक से की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 15 मई।
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर में संचालित वेयरहाउस में पानी की किल्लत से परेशान मजदूरों ने दो दिनों से काम बंद कर दिया है।

सभी मजदूर केशकाल विधायक संतराम नेताम से मुलाकात कर विधायक को पानी की अनुपलब्धता से होने वाली परेशानियों के संबंध में अवगत करवाया। जिसे गम्भीरतापूर्वक लेते हुए विधायक ने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए देते एक सप्ताह के भीतर वेयरहाउस में समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अंतर्गत ग्राम सिंगनपुर में बने गोदाम में प्रतिदिन लगभग 60-70 मजदूर कार्य करते हैं, लेकिन यहां मजदूरों के लिए पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। मजदूरों ने कॉर्पोरेशन के अधिकारियों को कई बार इस समस्या से अवगत करवाया है, लेकिन अब तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है।
मजदूरों का कहना है कि हम प्रतिदिन घर से पानी लेकर जरूर आते हैं, लेकिन चंद घण्टों में पानी खत्म हो जाता है। चूंकि गर्मी के मौसम में काम करते वक्त पानी की अत्यधिक आवश्यक होती है, ऐसे में वेयरहाउस में पेयजल के लिए कोई संसाधन उपलब्ध न होने के कारण हमें मजबूरन आसपास के घरों से पानी लाना पड़ता है। हमारे अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए हम विधायक से मांग करने आए हैं।
 
सिंगनपुर के गोदाम सहायक श्री भंडारी ने बताया कि गोदाम का पुराना बोर खराब होने के कारण पानी की समस्या हो रही थी, फिलहाल हमने वैकल्पिक व्यवस्था हेतु कुछ घड़ों में पानी भर रखा है। साथ ही उच्चधिकारियों को भी अवगत करवाया गया है। जानकारी मिली है कि नवीन बोर हेतु स्वीकृति मिल गयी है, जल्द ही नवीन बोर खनन भी करवा दिया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news