बिलासपुर

तेंदूपत्ता तोडऩे गए बैगा पर भालू का हमला, मौत
16-May-2022 12:53 PM
 तेंदूपत्ता तोडऩे गए बैगा पर भालू का हमला, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 16 मई।
अचानकमार टाइगर रिजर्व में तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

रविवार को शिवतराई बीट के कुरदुर इलाके में जवाहर बैगा कुछ ग्रामीणों के साथ तेंदूपत्ता तोडऩे के लिए गया था। कुछ आगे बढक़र वह पहाड़ की तरफ चढ़ गया। इसी बीच झाडिय़ों में छिपे एक भालू ने उस पर हमला कर दिया। पहाड़ के नीचे तेंदूपत्ता तोड़ रहे ग्रामीण अपनी जान बचाकर भागे, मगर जवाहर को भालू ने दबोच लिया। वन विभाग के कर्मचारी सूचना मिलने पर वहां पहुंचे तो पाया कि जवाहर की मौत हो चुकी है।

क्षेत्र में कुछ दिनों से भालू के विचरण की सूचना थी। गांव वालों को खुद जवाहर ने पहाड़ की तरफ जाने के लिए मना किया था लेकिन वह खुद ही भालू का शिकार बन गया। कोटा पुलिस ने मर्ग कायम किया है। वन विभाग परिजनों को मुआवजा दे रहा है। 25 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता भी दी गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news