धमतरी

नियमों का पालन नहीं, 9 बसों पर जुर्माना
16-May-2022 2:48 PM
नियमों का पालन नहीं, 9 बसों पर जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  16 मई।
नियमों का उल्लंघन करने वाले 9 यात्री बसों पर आरटीओ ने कार्रवाई कर 5 हजार जुर्माना वसूला है।
 धमतरी से रायपुर, कांकेर, बस्तर, दुर्ग, राजनांदगांव, नगरी-सिहावा, बालोद, भखारा, गुंडरदेही समेत अधिकांश रूटों के लिए धमतरी से यात्री बसें चलती है। इनमें से कई ऐसे यात्री बस है, जहां ट्रैफिक व आरटीओ के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है, जो यात्रियों के लिए खतरा बना हुआ है। इसकी शिकायत ट्रैफिक व आरटीओ तक लगातार पहुंच रही है। शिकायत के बाद आरटीओ उडऩदस्ता ने 14 मई को पुरूर रोड में कई यात्री बसों की जांच की, तो इन बसों में कई खामियां मिली।

यात्री बसों में यह मिली अनियमितता
परिवहन विभाग के मुताबिक इन 9 बसों के ऑपरेटर भारी अनियमितता बरत कर बसों का संचालन कर रहे थे। कुछ बसों के चालक-परिचालक वर्दी नहीं पहने हुए थे, वहीं आरसी से भिन्न बैठक क्षमता का उपयोग कर रहे थे। बिना स्टेट कैरिज परमिट तथा कुछ में फिटनेस प्रमाण पत्र तक नहीं था। इसके अलावा निर्धारित सीट से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news