गरियाबंद

अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश
16-May-2022 3:01 PM
अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक द्वारा योजनाओं की समीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई।
रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव ने जिला गरियाबंद अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक दौरान अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये।
जिला पंचायत गरियाबंद के सभाकक्ष में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक रायपुर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव द्वारा लिया गया।  सीएमएचओ डॉ एनआर नवरत्न से मिली जानकारी अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना की समीक्षा की गई।

वर्तमान में जिले में 128 हाट बाजार संचालित है, जिसमें आज तक लगभग 60 हजार 805 मरीजों को लाभान्वित किया गया है। संयुक्त संचालक द्वारा हाट बाजार क्लिनिक के बेहतर क्रियान्वयन एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने तथा रेफर मरीजों के नियमित फालोअप के निर्देश दिये गये है। इसके अतिरिक्त मातृत्व एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम की विस्तृत समीक्षा, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, महामारी नियंत्रण कार्यक्रम, मलेरिया, डेंगु, अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम, टीबी, लेप्रोसी, पीसीपीएनडीटी, नर्सिंग होम एक्ट, डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना, आयुष्मान भारत योजना, गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम आदि की विस्तृत समीक्षा करते हुए विभिन्न बिंदुओं पर सुधार हेतु निर्देश दिये गये।

संयुक्त संचालक श्रीवास्तव ने अस्पताल में साफ-सफाई तथा मरीजों को गुणवत्तापूर्ण भोजन प्रदान करने के निर्देश दिये गये। सभी संस्थाओं एवं मितानिन स्तर तक दवाईयों की उपलब्धता एवं संस्था के समस्त उपकरणों के रखरखाव व क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

महामारी के लिए आवश्यक दवाईयां एवं पेयजल स्त्रोतों के शुद्धिकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं स्थानीय निकाय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिये गये। उक्त बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक,जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिले के समस्त कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं सलाहकार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news