महासमुन्द

जिले के जंगल में तेंदूपत्ते की बंपर आवक ग्रामीण रोज सुबह जंगल में तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रहे
16-May-2022 3:08 PM
जिले के जंगल में तेंदूपत्ते की बंपर आवक ग्रामीण रोज सुबह जंगल में तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई।
सरायपाली वन परिक्षेत्र के तहत विभिन्ना समितियों में तेंदूपत्ता संग्रहण किए जाने का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य की मानिटरिंग के लिए वन विभाग के द्वारा नोडल अधिकारी बनाए जाने के साथ ही कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है। बल्कि उडऩदस्ता भी बनाए गए हैं। ताकि कार्य को तय अभियान के तहत पूर्ण किया जा सके। फिलहाल बेहतर मौसम होने की वजह से इस बार जिले के जंगल में हरे सोने की बंपर आवक हो रही है। ग्रामीण परिवार सुबह-सुबह जंगल जाकर तेंदूपत्ता का संग्रहण कर रहे हैं।

वन विभाग को सौ फ ीसद से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहण होने की उम्मीद है। वन विभाग आश्वस्त है कि इस साल संग्रहण का रिकार्ड बनेगा। उल्लेखनीय है कि सरायपाली वन परिक्षेत्र के विभिन्ना क्षेत्रों में हर वर्ष तेंदूपत्ता की भरमार रहती है और बेहतर क्वालिटी होने की वजह से इसे देश के विभिन्न राज्यों से पहुंचे तेंदूपत्ता ठेकेदार हाथों-हाथ तेंदूपत्ता खरीद लेते हैं। वन विभाग की मानें तो इस बार मौसम भरपूर साथ दे रहा है। जिसके चलते तेंदूपत्ता की क्वालिटी और क्वांटिटी भी बेहतर आ रही है और जमकर संग्रहण भी किया जा रहा है।

वन परिक्षेत्र अंतर्गत तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य 12 लघु वनोपज सहकारी समितियों के माध्यम से किया जा रहा है। अब तक लक्ष्य का करीब 70 प्रतिशत तेंदूपत्ता का संग्रहण इन समितियों के तोषगांव, कोदोगुडा, पालीडीह, गेर्रा, सरायपाली, छिर्राखार, मल्दामाल, चिवराकुटा, सिंगबाहल, बटकी, मोहनमुंडा, कोसमपाली के माध्यम से किया जा चुका है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news