महासमुन्द

भोरिंग-सिरपुर में पाइपलाइन विस्तार के साथ बनेगी पानी टंकी
16-May-2022 3:10 PM
भोरिंग-सिरपुर में पाइपलाइन विस्तार के साथ बनेगी पानी टंकी

संसदीय सचिव ने किया तीन करोड़ 60 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन

महासमुंद, 16 मई। संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने भोरिंग और सिरपुर में करीब तीन करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब पेयजल के लिए ग्रामीणों को भटकना नहीं पड़ेेगा।

रविवार को ग्राम पंचायत भोरिंग और सिरपुर में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य सत्यभान जेंड्रे, अजय मंगल ध्रुव, भारत स्काउट गाइड के जिलाध्यक्ष दाऊलाल चंद्राकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ढेलू निषाद, दिलीप जैन, राधेश्याम ध्रुव, केशव चौधरी, गजाधर निषाद, सरपंच उषा राजेश साहू, अश्वनी गिलहरे, राजेश साहू मौजूद थे।

अपने संबोधन में ग्रामवासियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि पानी टंकी निर्माण के बाद गांव के हर घर में साफ पानी सुलभ हो सकेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर गांवों में जल जीवन मिशन के तहत गांवों में ओवर हेड टैंक निर्माण के साथ पाइप लाइन का विस्तार कराया जा रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भूपेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आम लोगों की भावनाओं के अनुरूप विकास कराने में प्रदेश सरकार सफल हुई है। इन योजनाओं के सफल परिणाम प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दिखने लगा है।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि प्रदेश की भूपेश सरकार ने जनता से जो वादा किया था उसे भी पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि भूमिहीन खेतिहर मजदूर न्याय योजना से हितग्राहियों के परिवार को सात हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे। इससे भूमिहीन किसानों को फायदा होगा। राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना से किसानों की आय में भी बढ़ोतरी हो रही है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से हितेश चौहान, सुरूज बाई, श्यामाबाई, मनीष साहू, वेदप्रकाश साहू, शिशुपाल बर्मन, मनोज साहू, कविदास सोनवानी, राकेश टंडन, कृष्ण कुमार निर्मलकर, मानिक साहू, टीकाराम साहू, खेमूराम साहू, गणेशराम साहू सहित ग्रामीण मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news