कोण्डागांव

सीआरपीएफ डीआईजी समेत 25 जवानों ने किया रक्तदान
16-May-2022 3:10 PM
सीआरपीएफ डीआईजी समेत 25 जवानों ने किया रक्तदान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मई।
जिला मुख्यालय से लगे चिखलपुटी स्थित सीआरपीएफ 188वीं बटालियन हेडक्वार्टर में 14 मई को विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस विशेष रक्तदान शिविर के दौरान सीआरपीएफ बस्तर रेंज के डीआईजी डीपी बैनर्जी, सीआरपीएफ 188वीं बटालियन सीओ सुनील कुमार, द्वितीय कमांड अधिकारी प्रेमजीत सिंह, डिप्टी कमांडर अभिजीत काले समेत कुल 25 जवानों ने रक्तदान किया है। इस अवसर पर सीआरपीएफ के डॉ श्याम कुमार और जिला अस्पताल के डॉ ईशान साहू व अन्य स्टॉफ अपनी सेवा देते हुए नजर आए।

सीआरपीएफ के जवान न केवल नक्सल मोर्चे पर माओवादियों से लोहा लेते हुए अपनी सेवा दे रहे है, बल्कि समय-समय पर आम लोगों की सहायता करते रहते है। फिर चाहे सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों को उनकी आवश्यकता अनुसार खेल सामग्री या अन्य वस्तुएं वितरित करना हो या पहुंच विहीन ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराना हो। इसी कड़ी में सीआरपीएफ 188वीं बटालियन ने 14 मई को कोण्डागांव के चिखलपुटी कैम्प परिसर मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यहां सीआरपीएफ के डीआईजी डीटी बैनर्जी ने बताया कि, 188वीं बटालियन ने इस विशेष शिविर का आयोजन किया है जिसमें 25 से अधिक जवान रक्तदान करने आए है। इसका मुख्य मकसद लोगों को यह बताना है हमारे जवान न केवल नक्सल मोर्चे पर मुस्तैद है, बल्कि हर उस जगह हम जनता के साथ खड़े है जहां उन्हें हमारी जरूरत है। समय-समय पर हमारे जीवन ग्रामीण इलाकों में सिविक एक्शन प्रोग्राम करते रहते है। लोगों की जीवन रक्षा के लिए रक्तदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया बटालियन कमांडेंट सुनील कुमार ने भी आज जवानों के साथ रक्तदान किया है।
डीआईजी बैनर्जी ने बताया कि उनके जीवन का 14वां रक्तदान है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news