बलौदा बाजार

जन चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी-ऑपरेटर का एक माह का वेतन रोकने निर्देश
16-May-2022 3:25 PM
जन चौपाल में ग्रामीणों की शिकायत पर पटवारी-ऑपरेटर का एक माह का वेतन रोकने निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 16 मई। 
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चलाए जा रहे हैं तुंहर सरकार तुंहर विधायक तुंहर द्वार गांव चलो अभियान तहत  शनिवार को जन चौपाल भेंट मुलाकात के चौथे दिन संसदीय सचिव व विधायक चंद्रदेव राय ग्राम पंचायत बंदरी पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा गांव में पदस्थ पटवारी रोशन मणिपुरी व ऑपरेटर द्वारा राशि की मांग किए जाने शिकायत संसदीय सचिव किए गए थे कि जिन पर तत्काल मोड एक्शन लेते हुए पटवारी व ऑपरेटर का 1 माह का वेतन रोकने के निर्देश दिए, वहीं ग्राम पंचायत कैथा वार्ता में पदस्थ ग्राम सेवक अरुण बहेलिया द्वारा कार्य में अनियमितता की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई, तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए उनका एक माह का वेतन रोकने निर्देश दिए।

ग्राम पंचायत दुरूमगढ़ जहाँ ग्रामीणों की समस्याएं सुने और त्वरित कार्रवाई करने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन निर्माण 5 लाख राशिव बोर खनन कि घोषणा किया। ग्राम पंचायत चिकनीडीह ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्या मांग आवेदन पर गांव में नल जल योजना सुकृति कराने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत सलिहघाट  पहुंचे, जहां भेंट मुलाकात में ग्रामीणों ने नहर नाली सफाई भवन निर्माण सहित बुनियादी समस्याएं बताये जिन पर संसदीय सचिव श्री राय ने शीघ्र समस्याओं का निदान किये जाने ग्रामीणों को आश्वस्त किया, वहीं ग्राम पंचायत चिचोली के ग्रामीणों द्वारा निस्तारि तलाब पहुंच मार्ग को सीसी रोड  व पचरी  निर्माण कराए जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की गई जिन पर शीघ्र पूरा करने श्री राय ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।  तत्पश्चात ग्राम पंचायत जोरा पहुंचे जहां ग्रामीणों के बुनियादी समस्याओं को निराकृत करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया वह ग्रामीणों की मांग पर सीसी रोड निर्माण 5 लाख राशि  व  बोर खनन की घोषणा किया।

जन चौपाल के दौरान अधिकांश वृद्धा पेंशन राशन कार्ड पेयजल समस्या सहित अन्य बुनियादी समस्या के लिए आवेदन मिले, जिन पर तत्काल त्वरित कार्यवाही करने संसदीय सचिव राय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित की। इस दौरान भागवत साहू, सहदेव सिदार, प्रमोद साहू, भागीरथी चंद्रा, रामकुमार साहू, मनोज टंडन, राजकुमार सोनवानी, सुरेश बिसेन मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news