राजनांदगांव

मुस्कान ने 10वीं में टॉप-10 में बनाया स्थान
16-May-2022 3:33 PM
मुस्कान ने 10वीं में टॉप-10 में बनाया स्थान

मेयर ने मुस्कान को दी बधाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 16 मई।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल की परीक्षा में वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल की छात्रा मुस्कान गजभिये ने 97 फीसदी अंक प्राप्त कर टॉप-10 में  9वां स्थान प्राप्त कर शहर एवं जिला का गौरव बढ़ाया है। मुस्कान गजभिये को महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने उनके निवास स्टेशनपारा में जाकर केक खिलाकर बधाई दी।

मुस्कान भाऊलाल गजभिये की पुत्री है, जो मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, वहीं उनकी माता शोभा गजभिये गृहणी है। संघर्षमय जीवन होने के बाद भी मुस्कान टॉप-10 में स्थान प्राप्तकर संस्कारधानी का गौरव बढ़ाया हैै।
महापौर श्रीमती देशमुख ने गजभिये को बधाई देते कहा कि इसी तरह अपने शहर और अपने माता-पिता एवं अपने क्षेत्र एवं देश का नाम रोशन करती रहो। उन्होंने बताया कि उन्हें बहुत खुशी होती है, जब बेटियां आगे बढ़ती हैं। आज शहर की बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर को गौरवान्वित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गरीब परिवार के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा मिले, इसके लिए प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोले हैं। जिसका अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है। आगे के वर्षो में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी स्कूल के और भी अच्छे परिणाम आएंगे।

मुस्कान ने कहा कि माता-पिता और गुरूजनों के आशीर्वाद से मैं सफलता प्राप्त की हूं। मेरे माता-पिता विषम परिस्थिति में मुझे पढ़ा रहे है, जिसे ध्यान में रखकर मुझे मेहनत करना है। उसने कहा कि भविष्य में मेरी आईएएस अधिकारी बनने की इच्छा है। जिसके लिए मैं अभी से बहुत मेहनत करूंगी और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करूगी।
 इस अवसर पर पार्षद सिद्धार्थ डोंगरे ने भी मुस्कान को बधाई देते कहा कि मुस्कान ने हमारे वार्ड का नाम रोशन किया है। आगे भी वो वार्ड सहित शहर का नाम रोशन करेंगी, ऐसी शुभकामनाएं हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news