धमतरी

कलेक्टर ने देखे 5 गांव के गौठानों के काम
16-May-2022 3:37 PM
कलेक्टर ने देखे 5 गांव के गौठानों के काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मई। कलेक्टर पीएस एल्मा ने धमतरी ब्लॉक के मथुराडीह, जंवरगांव, लीलर, भंवरमरा और बरारी स्थित वनक्षेत्र के चराई गोठान देखे। इस दौरान उन्होंने गोठानों में अधूरे निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द नियमानुसार पूरा करने के निर्देश दिए ताकि क्षेत्र के लोगों को योजना का सही तरीके से लाभ मिल सके।

योजना के बेहतर ढंग से संचालन के लिए वन और कृषि विभाग के मैदानी अमले सहित सरपंच और पंचायत के अमले इत्यादि को आपसी तालमेल से कार्य करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डॉ.विभोर अग्रवाल, सहित पंचायतों के सरपंच, अन्य मैदानी अमला इत्यादि मौजूद रहा।

कलेक्टर ने किया मुआयना
मथुराडीह- यहां आवर्ती चराई गौठान का मुआयना किया। कलेक्टर ने वहां जल्द से जल्द फेन्सिंग करने, पानी की व्यवस्था और गोबर खरीदी नियमित रूप से करने के निर्देश दिए।
जंवरगांव- गोठान और चारागाह में पाइप लाइन विस्तार करने और एक सप्ताह के भीतर गोबर खरीदी शुरू करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

लीलर- वर्मी टैंक का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
भंवरमरा- आवर्ती चराई गौठान के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गोठान के पास हुए अतिक्रमण को देख उसे हटाने के निर्देश दिए।
बरारी- गौठान में पानी और फेन्सिंग की व्यवस्था दुरुस्त करने और सुचारू रूप से गोबर खरीदी करने के निर्देश कलेक्टर ने दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news