सरगुजा

आंधी-बारिश ने मैनपाट में मचाई तबाही, कई जगह गिरे पेड़
16-May-2022 3:42 PM
आंधी-बारिश ने मैनपाट में मचाई तबाही, कई जगह गिरे पेड़

मोबाइल टॉवर क्षतिग्रस्त, कई घरों के छप्पर उड़े, बिजली ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 मई।
रविवार को आंधी ने छत्तीसगढ़ के शिमला मैनपाट में जमकर तबाही मचाई। आंधी के कारण मैनपाट में जहां जगह-जगह बड़ी संख्या में पेड़ धराशाई हो गए, वहीं ग्राम रोपाखार बिजली ऑफिस के सामने लगा मोबाइल टॉवर भी तूफान ने टूट गया। आंधी-बारिश से कई घर के छप्पर भी उड़ गए। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। इस दौरान क्षेत्र की बिजली व्यवस्था भी चौपट हो गई।

पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहने के बाद रविवार की शाम मैनपाट में आंधी-बारिश शुरू हो गई। तेज तूफान आने से मैनपाट व उसके आसपास क्षेत्र के सैकड़ों पेड़ धराशाई हो गए। तूफान इतना तेज था कि कई घर के छप्पर उड़ गए। ग्राम पंचायत रोपाखर में लगे मोबाइल टॉवर को तूफान ने तोड़ डाला। सैकड़ों पेड़ों के गिर जाने से जहां रास्ता बाधित हो गया, वहीं कई घर नुकसान पहुंचा हैं। रविवार की शाम 4 बजे के लगभग अम्बिकापुर शहर में कुछ देर के लिए तेज बारिश होने से लोगों ने राहत की सांस जरूर ली, परंतु थोड़ी ही देर के बाद उमस ने लोगों को परेशान कर दिया। हालांकि पूरे दिन आकाश में बादल छाय रहे।

मौसम विज्ञानी एएम भट्ट के अनुसार अरब सागर से नमीयुक्त हवा सीधे मध्य भारत में पहुंच रही है, ऊपर पश्चिमी उत्तरप्रदेश से दक्षिण-पश्चिम मध्यप्रदेश तक एक द्रोणिका और दूसरी द्रोणिका बिहार से उत्तर छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ, तेलंगाना, अंदरूनी कर्नाटक से दक्षिण तमिलनाडु तक सक्रिय है। वातावरण में नमी की मात्रा बढ़े हुए होने और दिन के पूर्वार्ध में इसके गर्म होने से भूजल वाष्पन की दर बढ़ी हुई है, जिससे दिन के उत्तरार्ध में बादल बन रहे हैं और कहीं-कहीं तेज हवा के साथ मेघ गर्जन और हल्की वर्षा भी देखी जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news