कोण्डागांव

बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे
16-May-2022 3:43 PM
बेमौसम बारिश के साथ ओले गिरे

कई जगह पेड़ धराशाई, बिजली गुल

गोदाम का शेड उड़ा, सैकड़ों क्विंटल बीज धान और वर्मी कम्पोस्ट भीगा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 16 मई।
केशकाल में रविवार को दिन भर की कडक़ड़ाती धूप के बाद एकाएक मौसम ने करवट बदली और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है। जिसके चलते स्थानीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। आलम ये है कि अनेक छोटी गुमटियों की छत उड़ गई, वहीं कई दुकानों में भी सामानों को नुकसान पहुंचा है।

इधर केशकाल घाट समेत नगर के कई स्थानों पर पेड़ों के बड़े-बड़े शाख टूट कर बिजली के तार व सडक़ पर गिरने के कारण कई घण्टों तक नगर में बिजली की सप्लाई भी बंद रही। हालांकि कुछ घण्टों की बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों की फसलों को इस ओलावृष्टि से खासा नुकसान होने की भी आशंका है।

लैंप्स प्रबंधक सुरेंद्र नेताम ने बताया कि तेज आंधी-तूफान के चलते गोदाम का पूरा शेड उड़ गया है, जिसके कारण गोदाम में रखे 480 क्विंटल बीज धान और 2 सौ बैग वर्मी कम्पोस्ट बारिश से भीग गया है। उच्च अधिकारियों का अवगत कराया गया, फिलहाल अभी तिरपाल के ढक दिया गया है। गोदाम के बगल में खड़े वाहनों को भी काफी क्षति पहुंची है।

नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर ने बताया कि 10 साल बाद पहली बार इस प्रकार तेज आंधी-तूफान आया है, जिसके चलते लोगों को भारी नुकसान हुआ है। साथ ही जगह-जगह पेड़ गिर जाने के चलते नगर में घंटों बिजली गुल रही।
ज्ञात हो कि शनिवार को बड़ेराजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी सहित आसपास के क्षेत्र में भी इसी तरह तेज आंधी-तूफान और बारिश होने के कारण दुकानदारों व किसानों को काफी नुकसान हुआ था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news