बालोद

लोक अदालत में 196 आपराधिक प्रकरण में 157 प्रकरणों का निराकरण
16-May-2022 3:54 PM
लोक अदालत में 196 आपराधिक प्रकरण में 157 प्रकरणों का निराकरण

दल्लीराजहरा, 16 मई।  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण तथा छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के मार्गदर्शन में व्यवहार न्यायालय दल्लीराजहरा में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया।
आयोजित नेशनल लोक अदालत में कुल 196 आपराधिक प्रकरण रखे गये थे, जिसमें से 157 प्रकरणों का निराकरण हुआ, इसी प्रकार 1 प्रिलिगेशन प्रकरण का भी निराकरण हुआ। नेशनल लोक अदालत में एक ऐसा भी प्रकरण का निराकरण हुआ, जिमसें पति पत्नी के बीच आपस में विवाद हो गया था, जिसको नेशनल लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी सतीश कुमार खाखा, व्यवहार न्यायाधीश के द्वारा पति पत्नी को समझाकर दोनो के बीच आपसी राजीनामा कराया।
वहीं इस नेशनल लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ताओ का सहयोग रहा, साथ ही बैंक, नगर पालिका, विद्युत विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news