राजनांदगांव

मई में पहली बार बरसे बादलों से तापमान गिरा
16-May-2022 3:55 PM
मई में पहली बार बरसे बादलों से तापमान गिरा

भीषण गर्मी से राहत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मई।
मई के महीने में झुलसा रही गर्मी से परेशान लोगों के लिए रविवार देर रात को हुई बारिश ने काफी राहत पहुंचाई है। मई के महीनों में यह पहली फुहारे हैं। जिससे लोगों को भीषण गर्मी से सुकून का अहसास हुआ।  दूसरे दिन सोमवार को लोगों को सूर्य की किरणें चुभने भी लगी। हालांकि रविवार देर शाम से मौसम ने करवट बदलते ही तेज गर्जना और बारिश ने पारा गिरा दिया था। वहीं देर रात झमाझम बारिश भी हुई और लोग ठंडी हवाओं से गर्मी से राहत भी ली।

मई माह के पहले पखवाड़े की समाप्ति पर रविवार देर शाम को गर्मी से हलाकान लोगों को बदली-बारिश ने राहत दी। गर्मी में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी से लोग  परेशान थे। रविवर को सुबह से ही तेज धूप से लोग हलाकान थे। वर्तमान में पारा 40 डिग्री से पार होने पर लोग घरों से निकलने से पहले चश्मा, स्कॉर्फ समेत अन्य आवश्यक सामान लेकर निकल रहे थे। वहीं दुकान, घरों व कार्यालयों में लोग गर्मी से राहत पाने एसी व कूलर का सहारा ले रहे थे। वहीं बीते पखवाड़ेभर से लोगों को सूर्य की तपिश व उमस भरी गर्मी से हलाकान होना पड़ रहा था।

इधर रविवार को बिजली की चमक और गर्जना के साथ अंधड़ चलने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। वहीं शहर के कुछ इलाकों में देर शाम से रात तक बिजली की आंख मिचौली से परेशान होना पड़ा। ठंडी हवाओं और बारिश की फुहारों के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर ठंडी हवाओं का मजा भी लेने लगे थे। हालांकि दूसरे दिन सोमवार को फिर से चिपचिपी गर्मी और उमस से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। हालांकि तेज गर्मी और पारा गिरने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news