बलौदा बाजार

चारपाली में हैंडपंप खराब, ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे
16-May-2022 3:56 PM
चारपाली में हैंडपंप खराब, ग्रामीण पानी की समस्या से जूझ रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भटगांव, 16 मई। 
ग्राम पंचायत चारपाली के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं, गांव के हैंडपंप खराब पड़े हैं। कोई सुधार करने वाला नहीं है। पानी की अधिक आवश्यकता पर ग्रामवासी चंदा कर हैंडपंप को सुधरवाने को मजबूर है।
ग्राम पंचायत चारपाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले आश्रित ग्रामों में इस भीषण गर्मी में लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। लोगों में पानी की समस्या को लेकर परेशानी बना हैं और सरपंच सचिव के द्वारा समस्या को देखने के बाद भी सुधारने के लिए कोई प्रयास कोई कार्यवाही नहीं किया जा रहा, इसे लेकर ग्रामीण लोगों में नाराजगी देखा जा रहा है, क्योंकि इस भीषण गर्मी में पानी ही जीवन होता है। एक एक बूंद पानी की महत्व होती है, जहां पानी के सहारे भीषण गर्मी में लोग काटते हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे-छोटे डबरी, तालाब, नाला तथा हैंड पंप ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सहारा बना रहता है। हैंडपंप खराब होने पर अपनी आवश्यकताओं के लिए गांव में  जो लोग अपने घरों में बोर खनन कर आए हैं। उन से पानी मांग कर काम चला रहे हैं, क्योंकि इस क्षेत्र के लोगों के लिए पीने के लिए नहाने के लिए तथा पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था इसी हैंडपंप के सहारे  किया  जाता है।

ग्रामीण महिलाओं ने सेवती मैत्री, कमलाबाई, दशमति बाई, कमलाबाई मैत्री बताया कि 3 - 4 महीना हो गया हैडपंप खराब हुए सरपंच सचिव को जानकारी है, फिर भी हैंडपंप को सुधरवाने  की कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। पानी के लिए परेशान है ऐसे सचिव के रहना और ना रहने से क्या लाभ जो गांव के कार्य को नहीं कर रहा है।  

चारपाली के ग्रामीण नोहर सिंह ने बताया की चारपाली के बाजार चौक तथा स्कूल के हैंडपंप खराब 1 महीना से अधिक समय से खराब पड़ा हुआ था, जहां की जनसंख्या 150 से  200 तक  की है पर सचिव द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया गया, कितने दिनों तक आने की बिना परेशानी बना हुआ था। जिसके कारण चारपाली के बाजार चौक तथा स्कूल चौक के आसपास के ग्रामीणों ने मिलकर चंदा एकत्रित कर दोनों हैंडपंप को सुधार करवाएं हैं हैंडपंप खराब होने पर गांव के लोगों के द्वारा अपने सुविधा के लिए घर में बोर खनन करवाए हैं उनसे पानी मांग कर काम चलाना पड़ रहा था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news