कोण्डागांव

हसदेव बचाओ, जंगल बचाओ...
16-May-2022 3:58 PM
हसदेव बचाओ, जंगल बचाओ...

कोयला खदान खोलने की अनुमति को निरस्त करने की मांग

केशकाल,  16 मई। हसदेव अरण्य के परसा में बिना ग्रामसभा की अनुमति के कोयला खदान खोलने हेतु शुरू किए गए भूमि अधिग्रहण एवं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने के लिए दिनों समूचे प्रदेश में अलग-अलग संगठनों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।

इसी क्रम में रविवार को केशकाल के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स ने बड़ी संख्या में भंगाराम चौक में एकत्रित होकर अपने हाथों में बैनर-पोस्टर लिए हसदेव बचाओ, जंगल बचाओ के नारे लगाकर शांतिपूर्ण रूप से विरोध जताया है।
इस दौरान जनपद सदस्य वीरेंद्र बघेल ने कहा कि जिस प्रकार से हसदेव अरण्य में धड़ल्ले से पेड़ों की कटाई हो रही है, उसे रोकने के लिए सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की टीम ने सेव हसदेव के हैशटैग के साथ शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है। हम राज्य सरकार से मांग करते हैं कि छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सौन्दर्यता और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ न किया जाए और कोयला खदान खोलने के लिए दी गयी अनुमति को तत्काल निरस्त किया जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news