महासमुन्द

परसदा शक्ति केन्द्र में चार बूथों का सम्मेलन
16-May-2022 4:14 PM
परसदा शक्ति केन्द्र में चार बूथों का सम्मेलन

डॉ. चोपड़ा ने कार्यकर्ताओं से कहा निष्ठा के साथ काम करें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 16 मई।
भारतीय जनता पार्टी के महासमुन्द विधानसभा के परसदा शक्ति केन्द्र में चार बूथों का सम्मेलन का आयोजन ग्राम जिवतरा में किया गया। जिसमें प्रभारी व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, भाजयुमो ग्रामीण मंडल अध्यक्ष व ग्राम झालखम्हरिया के सरपंच यशवंत साहू, शक्ति केन्द्र प्रभारी टीकम देवांगन, भाजयुमो ग्रामीण मंडल महामंत्री प्रवीण चन्द्राकर, लक्षमन ध्रुव, गिरधर साहू समेत चार मतदान केन्द्रों के कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

सम्मेलन में कुशाभाउ ठाकरे जन्मशताब्दी के अवसर पर चल रहे संगठन विस्तार के कार्यकर्मो पर चर्चा की गई व उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं से आव्हान किया गया कि चुनाव के लिये अभी से कमर कस लें और मतदाता सूची में दिये नामों का पन्ना प्रभारी के रूप में कार्य का विभाजन कर अभी से अपने अपने जिम्मेदारी का निर्वहन करना प्रारंभ कर दें।

डॉ विमल चोपड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं से यह आहवान किया कि बिना लाग लपेट के निष्टा के साथ इस कार्य का संपादन करे ताकि आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जीत मिल सके। गांवों में मतदाता, प्रभावशाली व्यक्ति, अनेक संगठन प्रमुख से संपर्क स्थापित करें और भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव को बढाने का कार्य करें। कार्यक्रम कें दौरान विभिन्न ग्रामों के कार्यकर्ताओं ने पार्टी संगठन विस्तार के लिये अनेक सुझाव दिये और साथ ही समस्याएं भी रखी। कार्यक्रम में परसदा, जिवतरा एवं कोना के बूथ प्रभारी के साथ बूथ के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसमें तय किया गया कि आगामी 19 व 20 तारिख को इन चार गांवों में चौपाल का कार्यक्रम आयोजन कर जनता की समस्या एवं प्रधानमंत्री आवास व अन्य योजनाएं जिसे छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बंद कर दी गई है इसकी जानकारी दी जायेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news