रायपुर

गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, महाराष्ट्र में खपाने 16 बोरियों में ले जा रहे थे
16-May-2022 5:53 PM
गांजे की बड़ी खेप के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार, महाराष्ट्र में खपाने 16 बोरियों में ले जा रहे थे

नार्कोटिक्स सेल की बड़ी कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 16 मई। नार्कोटिक्स सेल के स्पेशल दस्ते ने उरला क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है जहां से दो अंतर्राज्यीय तस्कर दबोचे गए। तस्करों के पास गांजा से भरा हुआ ट्रक जब्त किया गया। तौल के बाद पुलिस ने गांजा की कीमत करीब 24 लाख रुपये तक बताई। गांजा स्टॉक के साथ ट्रक को भी जब्त किया।

सोमवार को सिटी एएसपी तारकेश्वर पटेल ने स्पेशल सेल की कार्रवाई के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कन्हेरा सांई मिल कंपनी के पास से संदिग्ध हालत में दो लोगों को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम रंजन कुमार साहू और मि_ू पदयाली दोनों निवासी ओडिशा बताया। संदेहियों के पास जब तलाशी ली तब गांजे का भारी भरकम स्टॉक बरामद हो सका। एएसपी सिटी ने बताया, आरोपी ट्रक में औद्योगिक सामान के बहाने उरला पहुंचे थे। मुखबीर की ओर से सटीक जानकारी देने पर ट्रक रूकवाया गया। ट्रक में लगाए गए कवर को हटाकर बारी-बारी से पार्सल की जानकारी ली, सभी पार्सल में से गांजा बरामद हुआ। भारी भरकम गांजा होने के कारण तुरंत मौके पर इलेक्ट्रीक तौल लेकर उसका वजन कराया गया। आरोपियों के पास से बरामद गांजा स्टॉक 480 किलो होना बताया गया। नशा कारोबार करने वालों के बीच इतना गांजा लगभग 24 लाख रुपये तक का है। आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि आरोपी ओडिशा से गांजा लेकर नागपुर में खपाने की तैयारी में थे। रायपुर के रास्ते नागपुर निकलना चाहते थे। लेकिन मुखबीर की सूचना देने के बाद दोनों आरोपियों को तुरंत दबोच लिया गया।

आरोपियों ने ट्रक के अंदर बोरियों में गांजा का पार्सल तैयार किया था। बारी-बारी से बोरी बाहर करने के बाद पुलिस ने इसकी गिनती की। 16 बोरियों में गांजा भरकर इसे खपाने का प्लान बनाया गया था। बोरियों में गांजे की सूखी पत्तियों के साथ में गीले टहनिया वाले स्टाक मिले।

चेक पोस्ट को दे गए चकमा

प्रदेशभर में शराब और गांजा कारोबार रोकने के लिए पुलिस विभाग ने नए चेक पोस्ट बनाए हैं। ओडिशा से रायपुर के रास्ते सरायपाली, महासमुंद, पिथौरा, बागबाहरा मार्ग पर बड़े चेक पोस्ट हैं बावजूद आरोपी यहां से चकमा देने में कामयाब रहे। गाड़ी में लोहा सामग्री बताकर चेक पोस्ट पार किए।

और सडक़ किनारे लगा दिए ढेर

पुलिस ने गाड़ी जब्ती के बाद बड़ा स्टॉक होने के कारण उसे तौल करने सडक़ किनारे ही खाली जगह पर गांजे का ढेर लगाया। पार्सल उतारने के बाद यहीं तौल मशीन बुलवाकर जांच पड़ताल की। जिले में गांजा तस्करी के मामले में यह अब तक की बड़ी कार्रवाई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news