सरगुजा

बाइक की ठोकर से शिक्षिका की मौत चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप
16-May-2022 8:05 PM
बाइक की ठोकर से शिक्षिका की मौत चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,16 मई।
थाना क्षेत्र के नगर पंचायत लखनपुर वार्ड क्रमांक 6 पैलेस रोड में एक बाइक सवार युवक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए राहगीर शिक्षिका को जोरदार टक्कर मार दी। घायल शिक्षिका की उपचार के दौरान अम्बिकापुर जिला अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि अम्बिकापुर जिला अस्पताल में घायल शिक्षिका को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया,जिससे शिक्षिका की मौत हो गई।

लखनपुर निवासी खुर्शीदा बेगम (55) स्थानीय पंडित जवाहरलाल नेहरू बल मंदिर स्कूल में शिक्षिका के पद पर पदस्थ थी। रविवार की देर शाम अपने परिचित के घर किसी कार्य से गई हुई थी, वापस घर लौटने के दौरान शिव मंदिर के समीप बस स्टैंड की ओर से आ रहे बाइक सवार ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शिक्षिका सडक़ पर ही बेहोश हो गई।

स्थानीय लोगों के द्वारा घायल शिक्षिका को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टर पी एस केरकेट्टा के द्वारा उनका प्राथमिक उपचार किया गया तो वहीं सर में गंभीर चोट होने का कारण जिला अस्पताल अंबिकापुर रेफर किया गया।

परिजनों का आरोप है कि अंबिकापुर जिला अस्पताल में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर के द्वारा लापरवाही बरती गई। गंभीर अवस्था में पहुंचे मरीज को आईसीयू में भर्ती न करके महिला सर्जिकल वार्ड में भर्ती कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान रात लगभग 12 बजे शिक्षिका खुर्शीदा बेगम की मौत हो गई।  सोमवार को पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम करा परिवारजनों को सुपुर्द किया। घटना के बाद से नगर में शोक व्याप्त है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news