सरगुजा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण वर्ग शुरू
16-May-2022 8:17 PM
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रशिक्षण वर्ग शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,16 मई।
आज सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय सुभाष नगर अंबिकापुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम वर्ष का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ।

उद्घाटन सत्र में मध्य क्षेत्र के प्रचारक प्रमुख अशोक पोरवाल का उदबोधन प्राप्त हुआ। उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि यह वर्ग साधना है, 20 दिनों तक चलने वाले इस संघ शिक्षा वर्ग में 24 घंटे की दिनचर्या होती है इसमें अनेक सत्रों के माध्यम से औपचारिक व अनौपचारिक प्रशिक्षण द्वारा स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया जाता है। संघ का कार्य ईश्वरीय कार्य है और जो इस प्रशिक्षण में भाग ले रहे हैं अर्थात ईशवरीय साधना में रत है।

उद्घाटन में मां भारती, श्री गुरु जी, डॉक्टर हेडगेवार जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव नंदे वर्गाधिकारी एवं गणपति रॉयल जी वर्ग कार्यवाहक उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news