नारायणपुर
नारायणपुर में संभाग स्तरीय यादव युवक-युवती महासम्मेलन
16-May-2022 9:31 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 16 मई। जिला मुख्यालय नारायणपुर के बखरूपारा में बस्तर संभाग स्तरीय यादव समाज युवक-युवती महासम्मेलन का 15 मई को आयोजन किया गया। इसमें विवाह योग्य युवक-युवती भारी संख्या में शामिल हुए।
सामाजिक पदाधिकारियों के अनुसार 15 दिनों के पश्चात सभी जिलों को सम्मेलन में शामिल युवक-युवतियों का बुकलेट उपलब्ध करवा दिया जाएगा, ताकि सामाजिक रीति रिवाज से जोड़े बन सके।
संभाग स्तरीय महासम्मेलन में बस्तर के सात जिला के समस्त पदाधिकारी, संभागीय अध्यक्ष संतोष यादव, संभागीय युवा अध्यक्ष गुड्डू रामपाल यादव, संभागीय महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष सरिता यादव, कोण्डागांव जिलाध्यक्ष माखन लाल यादव, नारायणपुर जिलाध्यक्ष अशोक यादव, सुकमा जिलाध्यक्ष टेदगु राम यादव, कांकेर जिलाध्यक्ष सुदामा यादव व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।