महासमुन्द

सिन्हा ज्वेलर्स में लाखों की चोरी, जांच
17-May-2022 11:41 AM
सिन्हा ज्वेलर्स में लाखों की चोरी, जांच

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पिथौरा,  17 मई।
  बीती रात अज्ञात चोरों ने बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वेलर्स का शटर तोड़ कर कोई पांच लाख के सोने-चांदी के गहने एवं 60 हजार रुपये नगद पार कर दिए। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर घटना की जांच में जुटी है।

नगर के समीप कर्मचारी कॉलोनी में कोई 9 लाख की उठाईगिरी का पुलिस सुराग भी नहीं लगा पाई है कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात चोरों ने एक और बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। मंगलवार की सुबह से बस स्टैंड स्थित सिन्हा ज्वेलर्स का शटर टूटा देख कुछ लोगों ने इसकी जानकारी दुकान संचालक को दी। दुकान संचालक संदीप सिन्हा ने दुकान देखी तो उसके होश उड़ गए, तभी आनन फानन में घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस मौके पर पहुंच कर बड़ी चोरी के कारण डॉग स्क्वाड को बुलाया गया। ज्वेलर्स संचालक अनुसार चोरों ने पांच लाख के आभूषणों पर हाथ साफ किया है। इसके अलावा करीब 60 हजार रुपये नगद चोरी कर ले भागे।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद है। अभी सप्ताह भर पूर्व ही एक राइस मिल संचालक के घर के सामने खड़ी उसकी कार से ही 9 लाख 20 हजार की उठाईगिरी हो गयी थी। इस घटना की सूचना मात्र 20 मिनट के भीतर ही पुलिस को मिलने के बाद भी पुलिस अब तक आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा पाई है।

महिला के कपड़े पहन आए थे चोर
ज्वेलर्स के आसपास के सीसी टीवी खंगालने से पता चला कि दो आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। शटर तोडऩे वाला आरोपी महिला कपड़ों में दिखाई दे रहा है। चोरी के बाद आरोपी लाखागढ़ तालाब के ऊपर से हाइवे की ओर जाते दिखने की बात कही जा रही है।
 

एसपी पहुंचे
घटना की जानकारी के बाद जिला पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला मौके पर पहुंच कर मुआयना किया। ज्ञात हो कि घटना को इस बार आरोपियों ने पहचान छुपाने के मकसद से महिला के कपड़े पहन कर अंजाम दिया। बताया जाता है कि चोर शटर को काट कर दुकान के अंदर पहुंच गए थे और ज्वेलरी एक बोरे में भर चुके थे, परन्तु बोरी शटर के नीचे से निकल नहीं पाई लिहाजा वे जो हाथ आया उसे ले भागे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news