बलौदा बाजार

कारोबारी, पत्नी व दो बच्चों की संदेहास्पद मौत
17-May-2022 2:35 PM
कारोबारी, पत्नी व दो बच्चों की संदेहास्पद मौत

जैन समाज ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई। 
तिल्दा-नेवरा नेवरा के बजरंग चौक पर शुक्रवार को दिल दहला देने वाली घटना से सब स्तब्ध हैं। मृतका की मां और भाई का कहना है कि हंसता-खेलता परिवार था, किसी प्रकार का तनाव नहीं था। यह घटना आपसी लड़ाई या सुसाइड का नहीं है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। जैन समाज तिल्दा-नेवरा के अध्यक्ष मनोज जैन ने भी सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को नेवरा के बजरंग चौक निवासी सीमेंट और बिल्डिंग के कारोबारी, उनकी पत्नी व दो बच्चों की संदेहास्पद मौत हो गई थी। पत्नी की लाश फंदे पर थी, बच्चे बेड पर तो व्यापारी का शव फर्स पर था। मृतक पंकज जैन संडी बंगला में हार्डवेयर का कार्य करते थे। उनकी मृत्यु सिर में चोट लगने के कारण होना बताया जा रहा है। पंकज जैन के शव के पास एक हथौड़ा भी पाया गया है। उनकी पत्नी रुचि जैन (35) की लाश फांसी के फंदे में झूलती पाई गई। इनके एक पुत्र व एक पुत्री है। पुत्री इशिता जैन (10 ) व इवाशु जैन (आठ वर्ष) अपने ही बेड में जहर खाकर व कपड़े की रस्सी से गला घोटकर मृत पाए गए। शाम चार बजे घटना की जानकारी पंकज जैन के बड़े भाई सोनल जैन ने समाजजन व थाने में दी थी।

जानकारी प्राप्त होते थाना प्रभारी तिल्दा नेवरा तत्काल घटना स्थल पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। कुछ देर बाद थाना प्रभारी ने अपने आला अफसरों को उक्त संदिग्ध घटना की जानकारी दी। घटना स्थल पर करीबन एक घंटे के बाद एडिशनल एसपी अंजली गुप्ता व आइजी पाल फांरेंसिक विभाग की टीम व डाग स्क्वाड द्वारा जांच पड़ताल की गई। क्राइम बांच की टीम भी सभी बिंदुओं में जाच में लगी रही। सुबह पुलिस ने बयान व आवश्यक दस्तावेज तैयार कर चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजा। इसको बाद शवों को स्वजन को सौंप दिया गया। उक्त घटना से पूरे जैन समाज व तिल्दा नेवरा में शोक की लहर दौड़ गई। हर राजनैतिक नेता, धार्मिक, सामाजिक घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे है। ताकि न्याय मिल सके।
मृतका रुचि जैन की मां करुणा जैन ने कहा कि हमारी बेटी व दामाद में बहुत अच्छे संबंध थे। उनके बीच किसी भी प्रकार का तनाव नहीं हो सकता। यह घटना आपसी लड़ाई या सुसाइड नहीं है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

दाम्पत्य जीवन सुखमय था- मृतका का भाई
मृतका रुचि जैन का भाई पीयूष जैन ने कहा कि हमारे जीजाजी पंकज जैन व्यापारी प्रकोष्ट संडी के अध्यक्ष थे। उनका दांपत्य जीवन खूब अच्छा था, सुसाइड जैसा कदम भुलकर भी नहीं उठा सकते। मैं इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग करता हूं।

जैन समाज स्तब्ध-  मनोज जैन
जैन समाज तिल्दा-नेवरा के अध्यक्ष मनोज जैन ने कहा कि इस परिवार में हृदय विदारक घटना घटी है, सारा जैन समाज शोक संतप्त है। ऐसी घड़ी में भगवान महावीर परिवार के सभी लोगों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से उक्त घटना की उच्चस्तरीय जांच की जाए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news