महासमुन्द

शहर की तरह गांवों में घरों तक नल से पहुंचेगा पानी
17-May-2022 2:37 PM
शहर की तरह गांवों में घरों तक नल से पहुंचेगा पानी

संसदीय सचिव ने किया पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने झलप-पटेवा क्षेत्र के भावा व सराईपाली भटगांव में करीब 75 लाख रुपए की लागत से जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान ग्रामीणों की मांगों पर उचित पहल करने का आश्वासन दिया।

ग्राम पंचायत भावा व सराईपाली में जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य के लिए भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य घांसु दीवान, खिलावन साहू, दारा साहू, हेमन्त डडसेना, दिलीप चंद्राकर, आलोक नायक, डागा साहू, खोम सिन्हा, नरेश अग्रवाल, रमन सिंग ठाकुर, पोखन चंद्राकर, यादराम आदि मौजूद थे।

संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने ग्राम भावा व सराईपाली में पूजा.अर्चना पश्चात पानी टंकी निर्माण व पाइपलाइन विस्तारीकरण कार्य का शुभांरभ किया। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में क्षेत्र के लोगों और प्रदेश के समुचित विकास के लिए प्रदेश सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। शासन के प्रयासों क्षेत्र में लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहली बार छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री बना है। जो प्रदेश के साथ ही किसानों के विकास का काम कर रहा है। किसानों, मजदूरों और गरीबों के दर्द को समझकर जनसरोकार के अनेक नीतिगत फैसलों से किसान, गरीब, मजदूर सहित सभी वर्ग खुशहाल हैं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सरपंच विमला साहू, लखन साहू, राजू साहू, राजकुमार ठाकुर, सौरभ सोनी, हरिराम मोंगरे, विजय लक्ष्मी, नोहर ध्रुव, उमाशंकर पटेल, मोहित दीवान, कुमार बरिहा, शेखर साहू, मोहन ध्रुव, कन्हैया केंवट, रोहित चौहान, थानसिंग दीवान, नारायण दीवान, पंचराम दीवान, अनकुमार दीवान, भुखाऊ दीवान, सोनसाय, डॉ यादराम साहू, राजेश दीवान, चंद्रकुमार दीवान, यशवंत दीवान, पवन सोनी आदि मौजूद थे।

(ग्राम पंचायत भटगांव के आश्रित ग्राम फरफौद में सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जाएगा। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण होने से विभिन्न आयोजन के लिए सहुलियत हो सकेगी।)
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news