सरगुजा

विजयनगर व इंद्रपुर में बनने वाले पुलिया का विधायक ने किया भूमिपूजन
17-May-2022 2:38 PM
विजयनगर व इंद्रपुर में बनने वाले पुलिया का विधायक ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 17 मई।
विजयनगर-पिपरोल मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया व बगरा मोड़ इंद्रपुर तक मार्ग निर्माण, पुल पुलिया का भूमिपूजन विधायक बृहस्पत सिंह की मौजूदगी में हुआ। विजयनगर में भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक ने सरपंच की मांग पर विभिन्न 8 कार्यों के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की।

ज्ञात हो कि लोक निर्माण विभाग के द्वारा बनने वाले विजयनगर-पिपरोल मार्ग निर्माण कार्य पुल पुलिया सहित लागत करीब सात करोड़ रुपये व बगरा मोड़ इंद्रपुर तक मार्ग निर्माण, पुल पुलिया सहित लागत करीब 5 करोड़ है।
इस अवसर पर विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि बहुत लंबे समय से विजयनगर पिपरोल मार्ग पर सडक़ निर्माण की मांग क्षेत्रवासियों के द्वारा की जाती रही है। आज मुझे बहुत खुशी है कि आपको यह सौगात देने आया हूं। इस मार्ग पर सडक़ निर्माण हो जाने के बाद जिला मुख्यालय की दूरी 40 किलोमीटर कम होगी, जिसका फायदा विजयनगर क्षेत्र के 1 दर्जन से अधिक गांव के लोगों को मिलेगा। विजयनगर बलरामपुर रामानुजगंज जिले के बड़े गांव में से एक है। मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि गांव के विकास के लिए ग्रामवासियों की भावनाओं के अनुरूप यहां कार्य हो। विधायक ने सरपंच की मांग पर गांव के विभिन्न 8 कार्यों के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की।

पूर्व जिला पंचायत सदस्य मुमताज अंसारी ने कहा कि भाजपा शासनकाल के दौरान हम सब इस सडक़ के निर्माण के लिए कई बार मांग किए, परंतु मांग पूरा नहीं हो सका, परंतु आज विधायक बृहस्पत सिंह के प्रयासों से हम लोगों का मांग पूरा हो रहा है।
इस दौरान व्यास मुनि यादव, विकास दुबे सदर अताउल्ला, अंसारी चतुरगुण सिंह वसीम अख्तर, देवराज सिंह, जसवंत सिंह, रमेश यादव, इम्तियाज, रोज मोहम्मद, अमानत अंसारी कृष्णा यादव, मंजू गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
जहां पंच के रूप में सडक़ बनवाया था वहां आज विधायक के रूप में सडक़ की सौगात दी

बृहस्पत सिंह ने 1988 में ग्राम चिनिया पंच थे, इस दौरान उन्होंने अपने वार्ड में सडक़ का निर्माण कराया था और आज उसी क्षेत्र में 5 करोड़ रुपए लागत से बनने वाले सडक़ की सौगात ग्रामवासियों को दी। विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि जो सपना मैंने 30 वर्ष पहले देखा था, आज वह पूरा हुआ।

भूमिपूजन के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कहा कि हम लोगों ने सडक़ की मांग की भी नहीं थी, परंतु विधायक के द्वारा यहां सडक़ की सौगात दी गई, यह उनके क्षेत्र के प्रति जानकारी एवं समर्पण को प्रदर्शित करता है।
पूर्ववर्ती भाजपा सरकार पर साधा निशाना

विधायक बृहस्पत सिंह ने करीब एक दर्जन भाजपा शासनकाल के दौरान टूटे हुए पुल का उदाहरण देते हुए कहा कि भाजपा शासनकाल में ऐसे पुल बनते थे, वाहन पुल से नहीं पुल के नीचे जाते थे, परंतु आज हम ऐसे गुणवत्तापूर्ण पुल बना रहे हैं जो उपयोग के लायक हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news