धमतरी

जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग, काबू, गंभीर हादसा टला
17-May-2022 2:44 PM
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास लगी आग, काबू, गंभीर हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 17 मई।
जिला अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के पास कचरे में आग लग गई। आनन-फानन में अग्निशमन यंत्र के जरिए आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें बढ़ी, तो दमकल टीम को बुलाकर बुझाया गया।
सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे जिला अस्पताल परिसर में बिखरे पड़े कचरे में आग लग गई। यह आग कब और कैसे लगी, किसी को पता नहीं चला। आग तेजी से फैली और ऑक्सीजन प्लांट तक आ गई।

वार्ड में निरीक्षण कर रहे सिविल सर्जन डॉ. यूएल कौशिक की नजर प्लांट के पास निकलते धुएं पर पड़ी। अस्पताल सलाहकार डॉ. राकेश थापा को बुलाया। चौकीदार, वार्ड ब्वाय, गार्ड समेत अन्य कर्मचारी भी दौड़े चले आए। कर्मचारियों ने अस्पताल के अग्निशमन यंत्रों के जरिए आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन उसमें सफल नहीं हुए। फायर बिग्रेड स्टेशन को सूचना दी गई। दस मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची, आग पर काबू पाया गया।

लापरवाही के कारण बड़ी घटना होते टली
जिस जगह पर आग लगी थी, उसी जगह पर जिला अस्पताल का ऑक्सीजन प्लांट है। कोरोना संक्रमण काल के दौरान 1 करोड़ खर्च कर के ऑक्सीजन प्लांट बनाया गया है। आसपास कूड़े का ढेर है। सफाई कर्मचारी परिसर की सफाई के बाद निकले कचरे को आसपास ही फेंकते हंै, जिससे यहां सूखे कचरे का ढेर लगा था। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो ऑक्सीजन प्लांट में एक बड़ी घटना से इनकार नहीं किया जा सकता था।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news