दुर्ग

पटरीपार के लोगों को मिलेगी जर्जर सडक़ से मुक्ति
17-May-2022 2:49 PM
पटरीपार के लोगों को मिलेगी जर्जर सडक़ से मुक्ति

20 लाख से होगा सडक़ डामरीकरण, विधायक व महापौर ने किया भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 17 मई । 
नगर निगम सीमान्तर्गत आज शहर के वार्ड नंबर 15 व 16 पटरीपार सिकोला भाठा पायल मेडिकल स्टोर्स से लेकर मनोज राजपूत के मकान व आयुर्वेदिक हॉस्पिटल  तक का जल्द ही सडक़ डामरीकरण का कार्य पूरा होगा। करीब 19.98 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण का विधायक विधायक अरुण वोरा ने महापौर धीरज बाकलीवाल,छग राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग उपाध्यक्ष आर. एन. वर्मा,अब्दुल गनी,संजय कोहले,गया जी पटेल,हमीद खोखर,शंकर ठाकुर, उषा ठाकुर व नागरिको के उपस्थिति में भूमिपूजन किया। इस मौके पर वार्ड वासियों ने विधायक अरुण वोरा एवं महापौर धीरज बाकलीवाल को धन्यवाद देते हुए फूल मालाओं से स्वागत किया।

वार्ड 15- 16 में लंबे समय से वार्ड पार्षद व वार्ड के नागरिक सडक़ डामरीकरण निर्माण एवं नवीनीकरण कार्य की मांग कर रहे थे। वार्डवासियों की समस्या को देखते हुए विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने एमआईसी सदस्य व पार्षदों के साथ पहुंचकर सडक़ डामरीकरण निर्माण कार्य के लिए विधि विधान से भूमि पूजन किया। विधायक वोरा ने बताया कि लंबे समय से वार्ड नंबर 15 और 16 के भीतरी भाग में सडक़ डामरीकरण निर्माण कार्य की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शासन से कई अंदरूनी सडक़ों के डामरीकरण एवं उन्नयन हेतु 3 करोड़ की स्वीकृति लाई गई है जिसके अंतर्गत लगातार भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ करें जा रहे हैं। उसी कड़ी में 19.98 लाख रुपए की लागत से जनभावनाओं के अनुरूप बहुप्रतीक्षित सडक़ बनाई जाएगी। उन्होंने ने कहा कि यह कार्य जल्द पूर्ण कराकर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। शहर के नागरिको को बिजली,पानी,सडक़ नाली की व्यवस्था के लिए राशि की कोई कमी नही होगी नागरिको को मूलभूत सुविधा मिलेगी।

महापौर  ने कहा कि वरिष्ठ विधायक अरुण वोरा की पहल पर राज्य शासन द्वारा 3 करोड़ की राशि से शहर के हर एक वार्ड के लिए वार्डो में खराब हुई सडक़ों के नवीनीकरण हेतु प्राप्त हुए हैं जिससे वार्डो में  सडक़ डामरीकरण कार्य कराया जा रहा है। इस दौरान पार्षद अमित देवांगन,अजय गुप्ता, जगमोहन ढीमर,देव सिन्हा, विकास यादव, आर.के.पांडेय,  वीपी मिश्रा, विकास दमाहे के अलावा वार्ड नागरिक मौजूद थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news