राजनांदगांव

विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकार- रमन
17-May-2022 2:54 PM
विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही प्रदेश सरकार- रमन

हजारों कार्यकर्ताओं ने दी गिरफ्तारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
प्रदेश भाजपा के आह्वान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में सोमवार को भाजपा का जिला स्तर पर जेल भरो आंदोलन में 4 हजार कार्यकर्ताओं ने भूपेश सरकार के खिलाफ आक्रोशित होकर आंदोलन में अपनी गिरफ्तारी दी।
मुख्य वक्ता की आसंदी से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. सिंह ने कहा कि संस्कारधानी में विभिन्न त्यौहार आयोजित किए जाते हैं। जिसके लिए शोभायात्रा के रूप में जुलूस निकाले जाते हैं। जिसमें गणेश चतुर्थी, हनुमान जयंती, महावीर जयंती, प्रकाश पर्व, ईद, अंबेडकर जयंती, बुद्ध जयंती एवं विभिन्न प्रकार के आयोजनों में प्रशासन की 19 बिंदुओं की सहमति पत्र भरना एवं उस प्रारूप के अंतर्गत आयोजकों की जवाबदारी होना असंभव प्रतीत होता है। ऐसा लगता है कि भूपेश सरकार ने अपने कार्यकाल से परेशान जनता के हावभाव को समझ चुकी है, इसलिए आज लगभग 4 वर्षों में जो घोषणा पत्र में भूपेश सरकार ने वायदे किए थे, उसमें सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस स्वरूप में विपक्ष की आवाज को दबाने का जो प्रयास प्रदेश में बैठी हुई सरकार कर रही है, उसे भाजपा इस आंदोलन के माध्यम से चेतावनी देना चाहती है कि अगर आज के इस गिरफ्तारी एव आंदोलन के पश्चात भूपेश सरकार ने यह कानून वापस नहीं लिया तो भाजपा चैन से नहीं बैठेगी और इससे भी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

मीडिया सेल के अनुसार डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज फसल बीमा के हजारों गांव में पेंडिंग बताकर किसानों को परेशान किया जा रहा है। जिसका ज्ञापन भी भाजपा ने सौंपा है। महिला स्व-सहायता समूह की बहनों का रोजगार छीनकर बड़े समूहों को काम दिया जा रहा है। इसी तरह से वर्मी कंपोस्ट खाद की अनिवार्यता समाप्त करने हमने सरकार से कही है। डॉ. सिंह ने कहा कि आज युवा वर्ग 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता पाने की आस में सरकार को देख रहा है, वह ठगा गया है, न भत्ता मिला और न नौकरी मिली है।

कार्यक्रम में मधुसूदन यादव, खूबचंद पारख,  लीलाराम भोजवानी, अशोक शर्मा,  कोमल जंघेल,  संतोष अग्रवाल,  सुरेश डुलानी, सचिन बघेल,  नीलू शर्मा, पवन मेश्राम, रमेश पटेल, सौरभ कोठारी, शशिकांत द्विवेदी,  अशोक चौधरी, किशुन यदु,  किरण साहू,  नम्रता सिंह,  मोनू बहादुर सिंह, प्रखर श्रीवास्तव,   आकाश चोपड़ा, तरुण लहरवानी, अतुल रायजादा, सहित सभी 20 मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे।

समस्याओं को लेकर सौंपा ज्ञापन
भाजपा ने जेल भरो आंदोलन के तहत प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से खाद की किल्लत से किसानों को हो रही समस्या को तत्काल दूर करने हेतु तथा साथ ही गुणवत्ताहीन निर्मित वर्मी कामपोस्ट खाद की बाध्यता समाप्त करने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। मीडिया सेल  के अनुसार भाजपा ने ज्ञापन में कहा कि गत वर्ष आज की स्थिति में 63684 मीट्रिक टन रासायनिक उर्वरक का वितरण किया था, किंतु इस वर्ष सहकारी समिति के माध्यम से वितरित की जाने वाले रासायनिक उर्वरक की भारी कमी के चलते 41479 टन खाद ही उपलब्ध कराया गया है, जो गत वर्ष की अपेक्षा 35: कम है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news