दुर्ग

बुद्ध जयंती पर विहार को फूलों से सजाया
17-May-2022 3:01 PM
बुद्ध जयंती पर विहार को फूलों से सजाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुम्हारी, 17 मई । 
भारतीय बौद्ध महासभा कुम्हारी के तत्वावधान में पंचशील बुद्ध विहार शिवनगर, वार्ड क्रमांक. 9, कुम्हारी में वैशाख पूर्णिमा पर बुद्ध जयंती सोल्लास मनाई गई। इस अवसर पर विहार को फूलों से विशेष रूप से सजाया गया था।
सामूहिक रूप से त्रिशरण व पंचशील ग्रहण कर उपासक-उपासिका ने बुद्ध के दिखाए मार्ग पर सतत् चलते रहने का संकल्प लिया।

पूजा, वंदना पश्चात् भारतीय बौद्ध महासभा की अध्यक्ष करूणा मेश्राम ने संबोधित करते हुए कहा -बुद्ध ने चार आर्य सत्य बताकर मनुष्य की समस्या और उसका समाधान प्रस्तुत किया. हमें पंचशील अपनाकर आदर्श परिवार, समाज और देश बनाना है।
इस अवसर पर अन्य उपासक-उपासिकाओं ने भी अपने विचार रखे, जिनमें आनंद मेश्राम, प्रतिमा कोचे, दुर्गा वाहने, रेखा बंसोड़, धम्मशीला नंदेश्वर आदि शामिल थे।

बुद्ध जयंती पर विशेष रूप से तैयार खीर का वितरण किया गया। बुद्ध विहार में बड़ी संख्या में बौद्ध अनुयायियों ने तथागत बुद्ध व बोधिसत्व डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चरणों में श्रद्धा के पुष्प अर्पित किए, बुद्ध जयंती के इस आयोजन में सुरेश वाहने, राजकुमार डोंगरे, अन्नु शिवनकर, सुमन वाहने, पूजा मेश्राम सहित कार्यकारिणी सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news