धमतरी

हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंची विधायक
17-May-2022 3:04 PM
हाथी के हमले से मृत व्यक्ति के परिवार से मिलने पहुंची विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 17 मई।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र के मगरलोड ब्लॉक के ग्राम पारधी पहुंचकर विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव हाथी के हमले से मृत महिला के परिवार जनों से मिली। विधायक ने शोकाकुल परिवार जनों को ढांढस बंधाया और उन्हें हर संभव शासन से मिलने वाले सहयोग राशि दिलाने आश्वासन दिए तथा विधायक द्वारा आर्थिक मदद के रूप में 5000 रू दिए।

ग्राम पारधी के हाथियों से प्रभावित 15 परिवार के लोगों से मुलाकात किए एवं हालचाल जाना। अभी उन सभी परिवारों को सामुदायिक भवन में ठहरने की व्यवस्था किया गया, जिनके खाने पीने की पूरी व्यवस्था वन विभाग द्वारा किया जा रहा है।
विधायक डॉ. लक्ष्मी  ने आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त से चर्चा कर वन विभाग के अधिकारियों से मिलकर योजना बनाकर शीघ्र मकान रहने के लिए व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया, क्योंकि 15 परिवार के मकान को हाथी ने नष्ट कर दिए हैं।

ग्राम के सरपंच देवकी नेताम ने मृतक के पति लखमूराम कुमार को श्रद्धांजलि योजना के तहत 2000 रू की राशि प्रदान किया।
इस मौके पर लखनलाल ध्रुव सदस्य पीसीसी, डोमार ध्रुव, देवकी नेताम, भगवान सिन्हा, विमल नेताम ,इतवारीन बाई हेमुराम मंडावी ,तुलाराम ,मंगल राम ,शिवकुमार एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी डीके बघेल उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news