राजनांदगांव

मोहला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
17-May-2022 3:12 PM
मोहला के छात्रों ने बोर्ड परीक्षा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
बोर्ड कक्षाओं का परिणाम गत् दिनों घोषित किया गया, जिसमें सेजेस मोहला के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणामों की विशेषता  यह रही कि कक्षा 10वीं के 20 छात्रों में से 7 छात्रों ने  85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। नौ छात्रों ने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए,  वहीं शेष छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस तरह विद्यालय के छात्रों ने संख्यात्मक एवं गुणात्मक रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

उक्त जानकारी देते शाला प्राचार्य मो. सईद कुरैशी ने बताया कि इसी तरह कक्षा 12वीं में भी शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के समस्त शिक्षकगण, प्राचार्य, पालकगण एवं स्थानीय नेतृत्व का विशेष योगदान रहा। विद्यालय को समय-समय पर समाज एवं स्थानीय नेतृत्व का पूर्ण सहयोग मिलता रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ड्रीम विद्यालय के लिए विकसित किए जा रहे आत्मानंद स्कूल की अपनी अलग विशेषता के कारण प्रवेश के लिए पालकों में काफी उत्साह भी देखे गए हैं। अब मोहला का विद्यालय अपने नए भवन में स्थानांतरित हो चुका हैं और समस्त सुविधाएं उपलब्ध है तो और बेहतर परिणाम की उम्मीद रख सकते हैं।

प्राचार्य श्री कुरैशी ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मोहला ललितादित्य नीलम, मोहला तहसीलदार  अंबर गुप्ता, मोहला विकासखंड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन, मोहला जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएल चुरेन्द्र, एपीसी सतीश ब्यौहरे तथा विधायक इंद्रशाह मंडावी व अन्य को सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news