राजनांदगांव

संविधान पुस्तिका का अनावरण
17-May-2022 3:12 PM
संविधान पुस्तिका का अनावरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 17 मई।
चौक सौंदर्यीकरण के तहत नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न चौकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आम्बेडकर चौक में भारत का संविधान के पुस्तिका का निर्माण किया गया है। जिसका बुद्ध पुर्णिमा के अवसर पर बौद्ध अनुयायियों की उपस्थिति में महापौर हेमा सुदेश देशमुख ने पूजा-अर्चना कर विधिवत पट्टिकाका अनावरण किया। इस अवसर पर मधुकर वंजारी, गणेश पवार, सिद्धार्थ डोंगरे समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शासन द्वारा मुलभूत सुविधा बिजली, पानी, सफाई, रोड नाली निर्माण के अलावा, मुक्तिधाम व तालाब उन्नयन, सामुदायिक भवन निर्माण तथा चौक-चौराहों का सौंदयीकरण के लिए राशि उपलब्ध कराया है। जिसके तहत आम्बेडकर चौक में भारत के संविधान की पुस्तिका का निर्माण किया गया है। जिसका बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अनावरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर ने संविधान का निर्माण किया था। जिसमें हमारे अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी उल्लेख है। जिसमें संपूर्ण प्रभुत्व-सम्पन्न समाजवादी पंथर्निपेक्ष, लोकतंत्रात्मक, गणराज्य बनाने तथा समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता आदि का बोध कराता है। उन्होंने बुद्ध पूर्णिमा अवसर पर भगवान गौतम बुद्ध के बताए मार्गों पर चलने की अपील की। संविधान की पुस्तिका का निर्माण करने पर समाज के लोगों ने महापौर सहित नगर निगम परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज प्रमुखों के द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।

इस अवसर पर नगर निगम के कार्यपालन अभियंता यूके रामटेके, प्र.सहायक अभियंता प्रणय मेश्राम, उप अभियंता अनूप पाण्डे सहित समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news