महासमुन्द

कोषालय कर्मचारी के घर चोरी, आरोपी अज्ञात
17-May-2022 3:22 PM
कोषालय कर्मचारी के घर चोरी, आरोपी अज्ञात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 मई।
महासमुंद में एक बार फिर से चोर गिरोह सक्रिय हो गए हैं। जिलेभर में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। एक बार फिर से कोतवाली थाना क्षेत्र के भलेसर रोड में सरकारी कर्मचारी के सूने मकान में चोरी का मामला सामने आया है। घटना 14 से 16 मई के बीच का है।
जानकारी अनुसार इसी बीच कर्मचारी परिवार सहित शहर से बाहर गया हुआ था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज किया है।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी केशराम सिन्हा, पिता हुलासराम समरसता भवन के सामने भलेसर रोड में रहता है। केशराम जिला कोषालय में सहायक वर्ग.02 के पद पर पदस्थ है। वह 14 मई की सुबह 7 बजे परिवार सहित अपने चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गृह ग्राम भलेसर गया हुआ था। शादी कार्यक्रम के बाद पूरा परिवार सोमवार सुबह 11.30 बजे वापस लौटा। इस दौरान प्रार्थी ने देखा कि मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था और घर के दूसरे कमरे में रखे ताले को बाहर से बंद कर चाबी बाहर दरवाजे के पास फेंक दिया था।

परिवार ने उसी चाबी से ताला खोलकर घर के भीतर प्रवेश किया। भीतर के दोनों कमरों में सभी सामान बिखरा पड़ा हुआ था। साथ ही अज्ञात चोरों ने आलमारी के लॉकर को तोडक़र उसमें रखे नगदी रकम लगभग 50 हजार रुपए सहित पुराना इस्तेमाली सोने का ईयररिंग 7 ग्राम व 2 जोड़ी चांदी की पायल कीमत 15 हजार रुपए की चोरी की। इस तरह घर में कुल 65 हजार रुपए की चोरी की है।
पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ  मामला दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news