बिलासपुर

मेंटेनेंस की बड़ी खामी, ट्रेन पर टूटा बिजली तार, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई जनहानि नहीं
17-May-2022 3:33 PM
मेंटेनेंस की बड़ी खामी, ट्रेन पर टूटा बिजली तार, यात्रियों में मचा हड़कंप, कोई जनहानि नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मई।
सुबह बिलासपुर से कटनी के लिए रवाना हुई पैसेंजर ट्रेन के ऊपर ओएचई तार शहडोल के पास टूट गई। इसके बाद डिब्बे के ऊपर चिंगारी निकलने लगी।

घबराकर यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए लेकिन लपट फैली नहीं। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।

रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि सुबह 7 बजे बिलासपुर से रवाना की गई कटनी पैसेंजर-एक्सप्रेस में शहडोल और अमलाई के बीच यह हादसा हुआ था।

रेलवे के इलेक्ट्रीशियन विभाग के कर्मचारियों का कहना है कि नियमित रूप से रेलवे केबल की जांच पहले की जाती थी, जो अभी खर्च बचाने के लिए नहीं की जा रही है। ऐसा पहली बार हुआ है कि बिजली तार टूट कर ट्रेन के ऊपर गिर गई।

रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन का कहना है की थोड़ी देर के लिए ब्रेकडाउन हुआ था, जिसे ठीक कर लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news