बिलासपुर

शैलेश नितिन त्रिवेदी मुंगेली में राजीव गांधी किसान न्याय योजना समारोह में शामिल होंगे
17-May-2022 3:35 PM
शैलेश नितिन त्रिवेदी मुंगेली में राजीव गांधी किसान न्याय योजना समारोह में शामिल होंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 17 मई।
छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी 21 मई को मुंगेली जिले में रखे गए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के समारोह में शामिल होंगे।

21 मई स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि है। इस दिन किसानों को राज्य सरकार की ओर से बोनस राशि का अंतरण किया जाता है। अधिकांश जिलों में इस राशि का वितरण करने के लिए मंत्रियों अथवा विधायकों को प्रभार दिया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार सरगुजा में मंत्री टी एस सिंहदेव, बेमेतरा में मंत्री रविंद्र चौबे, दुर्ग में मंत्री ताम्रध्वज साहू और गुरु रूद्र कुमार, कबीरधाम में मंत्री मोहम्मद अकबर, राजनांदगांव में मंत्री अमरजीत भगत, रायपुर में मंत्री शिव डहरिया, कोरबा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल, बालोद में मंत्री अनिला भेंडिया, रायगढ़ में मंत्री उमेश पटेल, सूरजपुर में मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम और बस्तर में मंत्री कवासी लखमा राशि अंतरण समारोह में शामिल होंगे।

कोंडागांव में विधायक मोहन मरकाम, गरियाबंद में विधायक अमितेश शुक्ल, नारायणपुर में हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष चंदन कश्यप, धमतरी में मिनरल डेवलपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, बलौदा बाजार में छत्तीसगढ़ स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, महासमुंद में छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास तथा बिलासपुर में राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर अंतरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news