रायगढ़

अंधड़-बारिश ने शहर सहित कई गांवों में बरपाया कहर
17-May-2022 4:39 PM
अंधड़-बारिश ने शहर सहित कई गांवों में बरपाया कहर

जगह-जगह पेड़ गिरे, कई मकान क्षतिग्रस्त, बिजली ठप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई।
एसईसीएल आवासीय परिसर बरघाट शिव मंदिर के समीप श्रवण महंत का मकान, सोनी ढाबा वाले का दुकान व मकान, कमलेश का आवासीय भवन का छज्जा पीछे का वर्कशाप,कन्हैया का मकान व दुकान सहित बरौद उपक्षेत्र मे कल संध्या सात बजे आये आंधी तूफान, ओलावृष्टि और असमय बारिस से सैकड़ों पेड़ और विद्युत के पोल धरासाई हो गए रात्रि के समय लाईट गुल रहने से क्षेत्र के लोगो की रात की नींद और दिन का चैन इस प्राकृतिक आपदा ने छीन लिया।

मिली जानकारी के अनुसार बरौद उपक्षेत्र कालोनी, बरघाट, अवरामुड़ा, फगुरम पंचायत तूफान के कारण सबसे अधिक क्षतिग्रस्त व बदहाल हो गया है, देखा तो यहा गया कि सीएसईबी विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र मे लगे सैकड़ों विद्युत के पोल टूट कर क्षतिग्रस्त हो गए और अनेकों पोल झुक गये है तार भी अनेक अनेक पेड़ो के गिरने से ऊपर उलझे हुए है तूफान की तीव्रता इतनी अधिक थी कि ऐशबेस्टस की छते और घरो मे लगे छज्जे व टीन शेड ताश के पत्तों की तरह उडक़र दूर गिरते चले गए पर जन की हानि होने की खबर अभी तक नहीं मिली है।

बरौद आवासीय परिसर का हाल बेहाल
रविवार की संध्या तकरीबन सात बजे अंधेरा घिरते ही तेज गर्जनाओं के साथ तीव्र आंधी तूफान आने और साथ ही ओले पडऩे से लोग भयभीत हो अपने घरों मे दुबकने लगे पर आंधी तूफान इतनी तेज थी कि किसी को संभलने का भी समय नहीं मिला एक के बाद एक पेड़ो की ऊंची और मोटी टहनियां टूट कर विद्युत की तारों में गिरने लगे जिससे विद्युत की पोल टूटते और झुकते देखे गए वाहन रखने के शेड की टीने उडऩे लगे कुछ मिनटों में कालोनी की सडक़ मे पेड़ो के गिरने से आवागमन अवरुद्ध हो गया, वहीं दूसरी ओर व्यवसायिक उपक्षेत्र बरघाट श्रवण का मकान, राजू राशन दुकान, बनारसी दुकान, कमलेश गुप्ता का वर्कशॉप व बरामदा, कन्हैया का मकान, अंजुलता सोनी के पांच कमरो का मकान, दो सामने दुकान, सोनी ढाबा तथा समीपस्थ ग्राम फगुरम में मोहन चैहान गुरूजी के कार के ऊपर मुनगा का पेड़ गिरने से छतिग्रस्त होने के साथ ही फगुरम और अवरामुड़ा ग्राम के आधा सैकड़ा से भी अधिक घरों मे लगे टिन शेड एसबेस्टस की छते धरासायी हो गए।

ढोरम का मेला भी हुआ धराशाई
प्रत्येक साल होते आ रहे अलेख ब्रम्हयज्ञ बाल लीला का आयोजन तूफान के कारण भव्य मेला व ईनामी नाटक प्रतियोगिता की तैय्यारियाँ और मेले में आये झूले खेल तमासे वाले तथा विभिन्न दुकानें व पसरा लगा चुके सैकड़ों दुकानें अप्रत्याशित आंधी तूफान और ओलावृष्टि होने से सब कुछ पल भर में बिखर कर धरासाई हो गया यज्ञकर्ता बाबा तुलाराम व दयानंद बाबा द्वारा विधि विधान से देर रात्रि हवन पूजा पाठ कर पूर्णहुति दी।

वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय ग्रामीण कृषकों रवि फसल में धान की खेती की गई थी ओलावृष्टि से खेत मे पक चुकी धान भी धरासाई हुई और जो किसान धान काटकर अपने खेतों में रखे थे वह उड़ गई तेंदू पत्ते की फड़ भी बुरी तरह प्रभावित हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news