रायगढ़

विधायक ने आधा दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क, सुनी समस्याएं, दी सौगात
17-May-2022 4:41 PM
विधायक ने आधा दर्जन गांवों में किया जनसंपर्क, सुनी समस्याएं, दी सौगात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सारंगढ़, 17 मई। 
छग अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े ने सारंगढ़ ब्लॉक के ग्राम रामटेक, गंधराचुवा, दबगांव, पठारीपाली,पिपरदा, मांजरमाटी में जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्या सुनकर उनका मौके पर निराकरण किया। सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े लगातार गांव गांव पहुंच कर जनसंपर्क कर चौपाल के माध्यम से लोगों के बीच बैठकर उनकी समस्या को सुन रही है और मौके पर उसका निराकरण कर रही है । साथ ही प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रही है। अधिकाधिक लोगों को योजना का लाभ लेने आह्वान कर रही है।

विधायक उतरी जांगड़े के जन चौपाल को भारी समर्थन मिल रहा है और लोग अपनी समस्याएं रख रहे हैं साथ ही गांव के विकास पर चर्चा कर मांग के अनुरूप घोषणा भी विधायक द्वारा की जा रही है इसी कड़ी में आज विधायक ने रामटेक में बोर खनन, गंधराचुवा में सामुदायिक भवन, 5 सीसी रोड निर्माण, मांजरमाटी में रंगमंच निर्माण, नाली निर्माण, पानी टंकी, माध्यमिक शाला भवन पिपरदा में सुरक्षा दीवाल निर्माण की घोषणा कर ग्राम पंचायतों को  सौगात दी है।

इस संदर्भ में विधायक उतरी जांगड़े ने चर्चा के दौरान कहा कि पूरे विधानसभा में जन संपर्क कार्यक्रम चलाया जायेंगा और शासन की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी। लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्या सुलझाने हर संभव प्रयास हमारे द्वारा की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगी ।

जनसंपर्क के दौरान प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार विधायक प्रतिनिधि गनपत जांगड़े, वरिष्ठ कांग्रेसी गिरजा पटेल रामटेक, मोतीलाल पटेल सरपंच,चिंता पटेल जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि, रूपसाय चौहान सरपंच दबगांव मालिक राम पटेल, लोचन पटेल सरपंच, महेंद्र गुप्ता,गिरधारी पटेल, चक्रधर पटेल,सालिक राम पटेल, रोहित पटेल,बोध लालपटेल गंगापटेल, पारस मणि, तुला राम,लोकेंद्र पटेल, सिया  मौजूद रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news