रायगढ़

बिना रायल्टी पर्ची एनएच में फर्राटे भर रहीं ओवर लोड गाडिय़ां
17-May-2022 4:42 PM
बिना रायल्टी पर्ची एनएच में फर्राटे भर रहीं ओवर लोड गाडिय़ां

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 मई। 
जिले से विभाजित कर नव गठित जिला सारंगढ़ के अंतर्गत टीमरलगा खनिज जांच चौकी से ओव्हर लोडिंग वाहन फर्राटे भरते निकल रहे है जिसकी जानकारी अधिकारियों को है फिर भी खुलेआम इस क्षेत्र में खनिज माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ है।  

स्थानीय सूत्र बताते हैं कि ओव्हर वाहनों के मालिकों के हाथ इतने मजबूत है कि खनिज जांच चौकी वहां तक नहीं जा पा रही बल्कि क्रशरों और ओव्हरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई तो करते है लेकिन महज कुछ दिन में ही खानापूर्ति करके वाहनों को छोड़ दिया जाता है।  यही कारण है कि इस क्षेत्र में यहां दिन में ओवर लोड गाडिय़ां फर्राटे भरते निकलते है। तो वहीं रात में फर्राटे भरने वाले वाहनों की संख्या दोगुनी हो जाती है, इस फर्राटे भरते वाहनों में रसूखदार माफिया और उनके बिचैलिये भी शामिल है फर्राटे भरते निकलने वाले वाहनों के मालिकों की जांच चौकी में इतनी अच्छी सेटिंग है कि ओवर लोड गाड़ी चौकी तक पहुंचने से पहले  खनिज जांच चौकी वाले बाबू को कॉल जाता है कि मेरा गाड़ी है जाने देना इस बीच किसी का कॉल आये तो उठाना मत।
इस क्षेत्र में अधिकारी की कार्रवाई सिर्फ खाना पूर्ति के लिए है क्योंकि खनिज जांच चौकी की सीसी टीव्ही फुटेज को खंगाले तो सैकड़ो मामले सामने आ जाएंगे।  
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news