रायगढ़

सेवानिवृत्त बिजली कर्मी रमेश का निधन, परिजनों ने शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा
17-May-2022 4:43 PM
सेवानिवृत्त बिजली कर्मी रमेश का निधन, परिजनों ने शव मेडिकल कॉलेज को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़/खरसिया, 17 मई।
विद्युत विभाग में टेस्टिंग सुपर वाइजर के पद में पदस्थ रहे खरसिया निवासी रमेश कुमार हरदिया (63 ) का सोमवार की सुबह हार्ट अटैक आने से खरसिया में निधन हो गया। सेवानिवृत्ति के समय उन्होंने अंग दान की घोषणा की थी, इसलिए उनके पार्थिव शव को मेडिकल कालेज के सुपुर्द कर दिया है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग में टेस्टिंग सुपर वाईजर के पद पर पदस्थ रहे। रमेश कुमार हरदिया खरसिया निवासी का कल सुबह 10 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। परिजनों ने शव मेडिकल कालेज को सौप दिया है। परिजनों ने बताया कि अपने कार्यकाल के दौरान श्री हरदिया पत्थलगांव में रहे, रायगढ़ में भी 3 साल 220 केव्ही में कार्य किये, इसके बाद चपले में उनका ट्रांसफर हुआ फिर वहीं से रिटायर हो कर खरसिया अपने निवास में थे। रिटायरमेंट से पहले उन्होंने अंग दान करने की घोषणा की थी। कल सुबह 10 बजे हार्ट अटैक से उनकी मौत हो जाने के उपरांत परिजनों ने उनके शव को मेडिकल कालेज के सुपुर्द कर दिया है। हालांकि मेडिकल कॉलेज ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। स्वर्गीय रमेश कुमार हरदिहा के पुत्री कुमारी प्रीति हरदिहा छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक चपले में मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं और उनके पुत्र सुरेंद्र हरदिहा परिवार द्वारा यह निर्णय लिया गया है की  अपने पूरे परिवार का मृत्यु के पश्चात अंगदान करेंगे जिसमें आज सर्वप्रथम स्वर्गीय रमेश कुमार हरदिहा का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज रायगढ़ मैं पूरे शरीर का दान किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news