बलौदा बाजार

जिले में स्वीमिंग पूल नहीं, अभ्यास के लिए तरस रहे खिलाड़ी
17-May-2022 4:50 PM
जिले में स्वीमिंग पूल नहीं, अभ्यास के लिए तरस रहे खिलाड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 17 मई।
जिला मुख्यालय में ही स्वीमिंग पूल नहीं होने से अभ्यास के लिए खिलाड़ी तरस रहे हैं। यहां तैराकी के शौकीन युवक एवं युवतियां हैं, वहीं बच्चे भी तैराकी स्पर्धा के लिए सुविधा नहीं होने से मायूस हैं।
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट परिसर के पीछे सर्व सुविधायुक्त जिला स्तरीय स्टेडियम निर्मित किया गया है, जहां बैडमिंटन के कोड जिम तथा इंडोर गेम की सुविधा है। स्टेडियम परिसर में ही क्रिकेट मैदान वालीबॉल लॉन टेनिस कोर्ट तथा बास्केटबॉल का कोर्ट भी है। यहां कोरोना संक्रमण पूर्व प्रतिदिन जिला मुख्यालय समेत आसपास के गांव के युवा बड़ी संख्या में पहुंचकर विभिन्न खेलों का अभ्यास किया करते थे।

तत्कालीन जिलाधीश द्वारा विशेष पहल करते हुए आउटडोर गेम हेतु मैदान व कोर्ट भी निर्मित कराया गया था। साथ ही नगर तथा क्षेत्र में युवा तैराकों के भविष्य को देखते हुए स्टेडियम परिसर में ही स्विमिंग पूल निर्माण का खाका भी तैयार किया गया था परंतु उनके स्थानांतरण के पश्चात पूरी योजना ठंडे बस्ते में चले जाने से क्षेत्र के युवा तैराक अभ्यास के लिए तरस रहे है।ं

जिला मुख्यालय में ही दर्जनों तैराकी के शौकीन युवक एवं युवतियां हैं, साथ ही कई बच्चों में तैराकी की प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है परंतु बच्चों को तैराकी सीखने के लिए पूरे जिले में कोई विकल्प नहीं है। यदि स्विमिंग पूल निर्माण किया जाता है तो उपेक्षित वृद्धि हो सकेगी क्योंकि जिला मुख्यालय समेत अन्य प्रमुख शहरों में भी स्विमिंग पूल नहीं है।

जिला में नव पदस्थ जिलाधीश डोमन सिंह द्वारा युवाओं एवं जिले वासियों को स्वास्थ्य के सुधार हेतु जागरूक करने के लिए गुड मॉर्निंग बलौदाबाजार कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इनमें विभिन्न इनडोर आउटडोर गेम के अलावा जुंबा योगा हास्य योगा को शामिल किया गया है। आयोजन के पहले ही दिन बड़ी संख्या में पहुंचे नगर वासियों ने इन खेलों का लाभ उठाया।

इसके पूर्व भी जिलाधीश के निर्देश पर ही मैराथन के आयोजन में भी लोग उमड़ पड़े थे। जिलाधीश के खेल प्रेम को देखते हुए क्रीड़ा प्रेमियोंं की अपेक्षा है कि वह शीघ्र ही जिला स्तरीय स्टेडियम में स्विमिंग पूल के निर्माण की दिशा में सार्थक पहल करेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news