रायपुर

एक डेट दो परीक्षाएं, मंत्री से मिले छात्र, तिथि बदलने की मांग
17-May-2022 8:46 PM
एक डेट दो परीक्षाएं, मंत्री से मिले  छात्र, तिथि बदलने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। प्रदेश के युवा अजीब पसोपेश में फंस गए हैं। एक ही तिथि 12 जुन को दो प्रतियोगी परीक्षा के आयोजन से वे परेशान हैं। उन्होंने गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ पुलिस में हो रही भर्ती की तिथि बदलने की मांग की है।

अभियार्थी के अनुसार दोनों ही परीक्षा लंबे समय बाद बहल हुई है। वही इस समस्या से परेशान छात्रों के दल ने देर शाम राज्य के गृह मंत्री से मुलाकात की , और अपने समस्या से अवगत कराया ।

केंद्र सरकार की लंबित एनटीपीसी सीबीटी 2 परीक्षा की संभावित तिथि 12 जून से हैं, जैसे की पहले लेवल 6 और 4 की परीक्षा हुई, लगभग छात्रों/अभियार्थियो को राज्य के बाहर के परीक्षा केंद्रों में बुलाया गया था , वही आगे के लेवल की परीक्षा 12 जून से होनी है , वही दूसरी ओर छ. ग. पुलिस भर्ती की शारीरिक नाप परीक्षा जून माह से आरंभ हो रहीं।

छात्रों में इसी विषय को मंत्री के समक्ष रखा । दोनो परीक्षा तिथि में  आपस में टकराएगी जिसे की , अभियार्थियाओ के पास रोजगार के अवसर में कमी होगी ।

अपनी मांग को रखते हुए अभियार्थिओ ने कहा की , दोनो परीक्षा तिथि के बीच फसे छात्रों के लिए अन्य व्यवस्था की जाए जिसे ज्यादा से ज्यादा लोग रोजगार के अवसर प्राप्त हो ।   गौरतलब है , ऐसे दो परीक्षा के बीच फसने वालो छात्रों की संख्या अधिक हो सकती है , जहां  रोजगार आज एक राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news