रायपुर

गल्ला चोरी के केस नहीं सुलझा सकी पुलिस, इधर लूट के लिए होती रही रेकी, आखिर में वारदात को अंजाम देकर 50 लाख ले भागे 9 बदमाश
17-May-2022 8:49 PM
गल्ला चोरी के केस नहीं सुलझा सकी पुलिस, इधर लूट के लिए होती रही रेकी, आखिर में वारदात को अंजाम देकर 50 लाख ले भागे 9 बदमाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। डुमतराई के कारोबारी से रात के वक्त बड़ी रकम लूटने से सनसनी फैल गई है। कारोबारी अब दहशत में है कि पुलिसिया कार्रवाई को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। डुमतराई बाजार में अभी तक गल्ला चोरी के मामले सामने आए हैं जिसमें पुलिस चोरों को नहीं ढूंढ पाई है। इसी बीच कई दिनों की रेकी करने के बाद कारोबारी पर हमला कर उसके पास से नगदी नोटों के बंडल लूटने बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। जिस तरह से वारदात की गई है पूरी संभावना है कि बदमाशों ने डुमतराई में कारोबारी की दिनचर्या के बारे के पूरी जानकारी जुटाई। इसके बाद ऐसे दिन का इंतजार किया जब कारोबारी अकेेले नोटों का बंडल लेकर सूनसान रास्ते से निकले। इस घटना में एक या दो नहीं बल्कि आठ से नौ लोग शामिल रहते हुए लूटपाट कर भाग निकले। पुलिस ने मंगलवार को कई जगहों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला। एक करीबी सूत्र के मुताबिक जांच टीम ने 50 जगहों में पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने की कोशिश की लेकिन रात के वक्त संदिग्ध लुटेरों  की धुंधली तस्वीर ही हाथ लगी। जिस जगह में कारोबारी पर लाठी डंडे से हमला किया था वहां पर आरोपी भागते नजर आए। गाड़ी और हुलिए के आधार पर अब छानबीन चल रही है। इस लूट की घटना के बाद साफ हो गया है कि वीआईपी रोड से लेकर माना क्षेत्र हार्डकोर अपराधियों के अब सेफजोन बन चुका है। बता दें कि एक दिन पहले युवती से लूटपाट के मामले में पुलिस ने खुलासा किया था। युवती से मोबाइल लूटने लोकल दो बदमाश धरे गए थे। आरोपियों ने मोबाइल और पर्स लूटने युवती के ऊपर फायरिंग की थी।

सबसे बड़े बाजार में सुरक्षा इंतजाम ढेर: डुमतराई थोक बाजार के लिए सुरक्षा के नाम पर कोई ठोस इंतजाम नहीं है। बता दें पचपढ़ी नाका से लेकर मुख्य बाजार पहुंचने के मार्ग में दस बजे के बाद अंधेरा रहता है। कहीं भी सीसीटीवी कैमरा के इंतजाम नहीं है। घटना सामने आने के बाद यह खामियां सामने आई है। चेंबर ऑफ कामर्स के पदाधिकारियों ने इस मसले पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल से मिलकर चर्चा भी की। अध्यक्ष अमर परवानी ने बताया, रास्ते में लाइट और कैमरे जरूरी हैं। इसके लिए अब निगम प्रशासन से भी बातचीत करेंगे।

दोपहिया में स्कार्फ बांधकर छिपाई पहचान

पुलिस ने कारेाबारी नरेंद्र खेतपाल का बयान ले लिया है। नरेंद्र ने जैसा बताया है उसके मुताबिक तीन दोपहिया में नौ लोग सवार थे। डुमतराई से निकलने के बाद आरोपी रास्ते में ही टकरा गया। प्रार्थी का कहना है आरोपी बाइक चलाते वक्त कई बार कट मारने की कोशिश की। एक बार जब वह दोपहिया से टकराते बचे तभी आरोपियों में से एक शख्स ने डंडा निकालकर कुछ कहे बिना ही हमला कर दिया। सिर में मारने की वजह से उन्हें चोट लगी। नरेंद्र का घर टैगोर नगर में है। रोज इसी रास्ते से नरेंद्र आना जाना करते हैं।

चेंबर की मांग, बाजार मार्ग में हो चौकी

चेंबर ने लूटपाट की बड़ी घटना सामने आने के बाद पुलिस प्रशासन से चौकी की मांग की है। मंगलवार को चेंबर पदाधिकारियों ने एसएसपी से मुलाकात करने के बाद एक चौकी खोलने की बात कही। साथ ही क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को भी कहा। पुलिस का कहना है, थोक बाजार के मद्देनजर पहले ही अतिरिक्त गश्ती दल तैनात कर दिए हैं। आने वाले दिनों में चौकी पर विचार किया जाएगा।

आरोपियों की तलाश

बयान लेने के बाद आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना हो गइ है। कारोबारी पर हमला करने वालों के बारे में कुछ सुराग मिले हैं। उम्मीद है मामले में जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।

- गिरीश तिवारी,

 प्रभारी क्राइम यूनिट

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news