रायपुर

सूने मकान में फिर सेंध, नगदी समेत जेवरात ले उड़े शातिर
17-May-2022 8:53 PM
सूने मकान में फिर सेंध, नगदी समेत जेवरात ले उड़े शातिर

खमतराई में चोरी की लगातार घटनाएं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 17 मई। गर्मी के दिनों में घर से बाहर जाना अब हर किसी को महंगा पडऩे लगा है। खासकर से चोर गैंग लोगों की नींद उड़ा रहे हैं। एक बार फिर खमतराई में चोरों ने मकान छोड़ते ही वहां धावा बोला है। सूने मकान का ताला तोडक़र शातिर यहां से नगदी रकम के साथ महंगे जेवरात ले उड़े। एक लाख रुपये से ज्यादा की चोरी को अंजाम दिया। मंगलवार को पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी चोर गैंग के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। पुलिस के बताए अनुसार 13 मई को राजकुमार साहू निवासी बजरंग चौक के यहां चोरी की घटना हुई। दो दिन साहू परिवार घर से बाहर था। किसी काम से निकलते वक्त उन्होंने मकान में ताला लगाकर छोड़ दिया। जब सभी घर में लौटे तभी मेन गेट का ताला टूटा पाया। अंदर जाकर जांच करने पर देखा कि सामान बिखरे हुए थे।

अज्ञात चोरों ने अंदर की आलमारी का  लॉकर तोडक़र यहां से भी नगदी रकम करीब साढ़े तीन हजार रुपये के साथ महंगे जेवरात गायब कर दिए। चोरी होने के बारे में साहू परिवार ने खमतराई थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई। खमतराई में अपराधिक मामले इन दिनों बढ़ रहे हैं। एक दिन पहले क्षेत्र में गुंडागर्दी करने वालों ने आतंक मचाया था। दो युवकों की बीरगांव में बेदम पिटाई की। अब चोर गैंग सक्रिय होकर स्थानीय लोगों की मुसीबत बढ़ा रहे हैं। इस मामले में प्रभारी से फिलहाल कोई जवाब नहीं मिल सका है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news